मेरठ दर्पण
Breaking News
मेरठराजनीति

दौराला मे समाप्त हुआ दो दिवसीय भाजपा का प्रशिक्षण शिविर

मेरठ- भारतीय जनता पार्टी के दौराला मंडल के दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का समापन किया गया जिसमें वक्ताओ ने दो दिनों अलग अलग पांच- पांच सत्रो मे कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।

शिविर की अध्यक्षता भाजपा दौराला मंडल अध्यक्ष रवि बटजेवरा द्वारा की गई।
दो दिवसीय शिविर में दोनों दिन मुख्य वक्ता के रूप में जिला अध्यक्ष अनुज राठी, सरधना विधायक संगीत सोम, केंद्रीय राज्य मंत्री सांसद संजीव बालियान, हस्तिनापुर विधायक दिनेश खटीक, जिला महामंत्री अंकुर मुखिया, आदि ने संबोधित किया..
संचालन महामंत्री गौरव कुमार ने किया। सभी वक्ताओं ने अपने अपने विषय पर बोलते हुए पार्टी का इतिहास व पार्टी की वर्तमान स्थिति और आज के राजनीतिक हालात पर अपना उद्बोधन दिया व कार्यकर्ताओं को अनुशासन में रहने की सीख दी।

इस दौरान मोहित राणा, हरेंद्र सिंह, रवि चौधरी, कमल चौहान, रवि पुनिया,संजय नामदेव, राकेश गुप्ता, मनोज शर्मा, सचिन खुर्द, विनोद प्रजापती, प्रशांत शर्मा, मीनाक्षी, रोहिणी चौहान, मनीषा पाल,वीरेश वती, पूनम जाटव, विनीत पाठक,अनुज पाठक,मनोज ठाकुर, आशु चौधरी, सतनाम वालिया, प्रदुमन जैन, गंगाधर शर्मा, ओमप्रकाश विश्वकर्मा, कार्तिक ओबरॉय, राहुल कौशिक,सुजीत राठी, अनिल सोम, सोहन वीर, मुदित शर्मा अमरदीप सिवाच, आमिर अली, आहिद अली, गुरु शरण सिंह,एस डी शर्मा, आनंद शर्मा, रामबीर अहलावत, हरिओम चौधरी,चो सेंसर पाल,जगदेव शर्मा, सुरेंद्र चेयरमैन, आशीष, अमित राठी, बबलू राठी, डॉक्टर धनेश,डॉ सतवीर पाल, सुंदर लाल वर्मा, अमित गुप्ता, मनोज भारद्वाज,कुलवीर बजरंगी,
ओमकार सिंह सभासद,
देवेंद्र चौधरी सभासद, आजाद चौधरी,नवाब सिंह अहलावत, अभिनव, ललित सैनी, सुंदर कश्यप, धीर सिंह कश्यप, सोनू बफावत, राकेश बजरंगी, सचिन बराच, अखलेश शर्मा, निरंकार सिंह,जीनु प्रजापति, नितिन शर्मा,
कुलदीप अहलावत, लाजपाल सिंह,राजवीर नम्बरदार,देवेंद्र वाल्मीकि, मोनु चौधरी, शिब्बू, सतीश सैनी, वीर सिंह, बलराम सैनी, सुनील कुमार, अजय वीर सिंह, सतीश चौहान, राकेश चौहान, अक्षय गुप्ता, विपिन विहान,रविंद्र कुमार, बबलू प्रधान, ढाल सिंह, विजय कुमार, विनोद कुमार, देवेंद्र पाल सिंह, गजेन्द्र सिंह, जय प्रकाश कशयप, सागर, अमित कश्यप, राहुल, गोपाल, नितिन कुमार, गुड्डू कुमार, वी के सिंह,ललित कुमार, लाला पावली, सोमवीर सिंह, आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related posts

28 जून को विकास भवन में होगी व्यापार बंधु की मीटिंग

कृषि मेला एवं किसान गोष्ठी का आयोजन

उत्तराखंड सरकार के मंत्री का किया स्वागत

Leave a Comment

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News