मेरठ दर्पण मेरठ- सिवाया स्थित टोल प्लाजा पर बेहतर कार्य करने वाले कर्मचारियों को टोल प्लाजा के जीएम वैभव शर्मा के नेतृत्व में प्रशस्ति पत्र और गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया टोल कलेक्टर, सिक्योरिटी गार्ड, सिक्योरिटी सुपरवाइजर, इलेक्ट्रिशियन, कैसिया, माली आदि कर्मचारियों को सम्मानित किया गया सम्मानित होने वाले कर्मचारियों में मनोज तेवतिया,रमेश कुमार,रूपेंद्र ढाका,प्रदीप,विपिन,पिंटू,जय भगवान, विजेंद्र,सतवीर,संजीव,विनोद अश्वनी आदि को सम्मानित किया गया। इस दौरान सुरक्षा अधिकारी मनिंदर विहान , रूट पेट्रोलिंग मैनेजर राणा प्रताप सिंह, मार्को लाइन मैनेजर अनुज सोम , अश्विनी चौधरी ,प्रमोद चौहान, शैलेंद्र आदि मौजूद रहे।
previous post