मेरठ । नवरात्रे शरू होते ही लोगों ने नवरात्रों के शुभ मुहूर्त के समय में अपने कारोबार की शुरुआत भी करनी शुरू कर दी है। ऐसे ही मेरठ के सदर बाजार में पहले नवरात्रे पर एक पालर का उद्घाटन किया गया।
आपको बता दें मेरठ के मशहूर सदर बाजार काली मंदिर के स्थित गगन कांपलेक्स में भारती तनेजा ब्रांड के नाम से एक ब्यूटी पार्लर का उद्घाटन किया गया जिस पार्लर का उद्घाटन करने पश्चिम संयुक्त व्यापार मंडल के अध्यक्ष पंडित आशू शर्मा ने रिबन काट कर किया। और पार्लर के संचालक विजय ओबरॉय को पार्लर की शुभकामनाएं दी जहां पार्लर के संचालक विजय ओबरॉय ने बताया कि हमारे यहां समर स्पेशल पैकेज बहुत कम दामों में किया जाएगा मार्केट में बहुत से ब्यूटी पार्लर हैं लेकिन हमारे रेट सभी ब्यूटी पार्लर से कम होंगे और ग्राहक का काम अच्छे से किया जाएगा। हमारा ब्यूटी पार्लर लेडीस और जेंट्स दोनों के लिए है। हमारे पार्लर में ग्राहक को अच्छी फैसिलिटी उपलब्ध कराई जाएगी।