मेरठ दर्पण
Breaking News
मेरठ

मिशन शक्ति अभियान देगा महिलाओं को बल, महिलाओं की सुरक्षा व सम्मान प्रदेश सरकार की प्राथमिकता-के0 बालाजी

महिलाओं व बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन के लिए शारदीय नवरात्र से वासन्तिक नवरात्र तक चलेगा विषेष अभियान मिषन शक्ति-जिलाधिकारी

 

मेरठ -प्रदेश में महिलाओं व बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन के लिए शारदीय नवरात्र 17 अक्टूबर 2020 से वासन्तिक नवरात्र तक 180 दिन का विशेष अभियान मिशन शक्ति चलाया जायेगा, जिसमें 24 विभागों द्वारा विभिन्न कार्यक्रम किये जायेगें। जनपद में 100 महिलाओं को रोल माॅडल के रूप में चयनित किया जायेगा। थानों में महिला हैल्पडेस्क, ग्रामों में मिशन शक्ति पंचायत, मार्षल आर्ट की ट्रेनिगं आदि कार्यक्रम किये जायेगे। यह जानकारी जिलाधिकारी के0 बालाजी ने विकास भवन सभागार में मिशन शक्ति कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन के संबंध में आहूत बैठक की अध्यक्षता करते हुये दी।
जिलाधिकारी के0 बालाजी ने कहा कि महिलाओं एवं बालिकाओं को स्वावलंबी बनाना, उनमें सुरक्षित परिवेश की अनुभूति कराना, जनजागरूकता पैदा करना, आत्मसुरक्षा की कला हेतु प्रषिक्षित करना एवं प्रषिक्षित करने के उद्देष्य से प्रदेश में 180 दिन का विशेष अभियान मिशन शक्ति चलाया जायेगा। उन्होने कहा कि जनपद मुख्यालय, ब्लाॅको, पंचायतो, शहरी निकायों आदि पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेगे। उन्होने बताया कि 17 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक मिशन शक्ति अभियान के प्रथम चरण में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेगे।
जिलाधिकारी ने कहा कि प्रत्येक थाने में महिला हैल्पडेस्क की स्थापना करायी जायेगी। महिलाओं को स्वावलंबी, आत्मनिर्भर बनाने के लिए विभिन्न कार्यक्रम भी आयोजित किये जायेंगे। उन्होने बताया कि जनपद में विभिन्न क्षेत्रो में अनुकरणीय कार्य करने वाली 100 महिलाओं को रोल माॅडल के रूप में चयनित किया जायेगा ताकि महिलाएं व बालिकाएं उनसे प्रेरणा ले सके। उन्होने विभागीय अधिकारियों को निर्देषित किया कि वह अपने-अपने विभाग के विभिन्न कार्यक्रमो के अंतर्गत 10-10 महिलाओं को रोल माॅडल के रूप में चिन्हित कर उसकी सूची कल शाम तक उपलब्ध कराये।
जिलाधिकारी ने बताया कि प्रत्येक थाना क्षेत्रान्तर्गत 01-01 ऐसे गांव जिसमें महिला प्रधान है, में मिशन शक्ति पंचायत आयोजित की जायेगी। इस पंचायत में विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी जायेगी तथा महिला सषक्तीकरण व मिशन शक्ति की शपथ भी दिलायी जायेगी। उन्होने बताया कि इसी प्रकार नगर निगम, नगर पालिका व नगर पंचायत स्तर पर भी ऐसे वार्ड जिसमें महिला पार्षद है, कार्यक्रम किये जायेगे।
सीडीओ ईशा दुहन ने बताया कि ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में लैगिक संवेदीकरण, लैंगिंक हिंसा की रोकथाम, महिला यात्रियों के प्रति अच्छा व्यवहार करना, साईबर सुरक्षा के प्रति जागरूक करना, कानून के प्रति जागरूक करना आदि कार्यक्रम आयोजित किये जायेगे। उन्होने बताया कि कल मुख्यमंत्री जी मिशन शक्ति का शुभारंभ करेंगे तथा जनपद स्तर पर चै0 चरण सिंह वि0वि0 के सुभाष चन्द्र बोस प्रेक्षागृह में पूर्वान्ह 11.00 बजे कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। उन्होने बताया कि आयुक्त मेरठ मंडल को इसके लिए नोडल बनाया गया है।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अविनाश पाण्डेय, अपर नगरायुक्त श्रद्धा शाण्डिलयान, जिला प्रोबेशन अधिकारी शत्रुघ्न कन्नौजिया, उपायुक्त श्रम दीप्तिमान भट्ट सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Related posts

अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा-दिल्ली देगी एकमुश्त सहायता राशि और प्रतिमाह पेंशन

दौराला में मनाई गई नेता जी सुभाष चंद बोस की जयंती

Mrtdarpan@gmail.com

इस हफ्ते बादलों की सक्रियता और बूंदाबांदी का रहेगा दौर,

Mrtdarpan@gmail.com

Leave a Comment

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News