मेरठ दर्पण
Breaking News
मेरठ

सोमेन्द्र तोमर ने कृषि विधेयक के बारे में किसानों को किया जागरूक

जनजागरूकता अभियान के अन्तर्गत किसान चौपाल का हुआ आयोजन

किसानों को कृषि कानून से वास्तव में लाभ पहुँचेगा- सोमेन्द्र तोमर

मेरठ- केन्द्र सरकार की ओर से लागू किए गए कृषि विधेयक को लेकर मेरठ दक्षिण विधायक डा0 सोमेन्द्र तोमर ने शुक्रवार को ग्राम सलेमपुर, गुमी, गगोल, खेड़ा बलरामपुर एवं चंदसारा में जनजागरूकता अभियान के अन्तर्गत आयोजित किसान चौपाल में भाग लेकर किसानों को कृषि विधेयक के प्रति जागरूक किया। किसानों को सम्बोधित करते हुए विधायक सोमेन्द्र तोमर ने कहा कि केंद्र सरकार ने कृषि सुधार बिल जो पिछले दिनों पारित किया है, इससे किसानों को लाभ पहुंचेगा। अब अपना अनाज वे कही भी बेच कर मुनाफा कमा सकते हैं। बिचौलियों से भी उन्हें निजात मिलेगी। काग्रेस समेत अन्य विपक्षी दलों के पास कोई मुद्दा नहीं रहा है। तभी वे इसका विरोध कर किसानों को गुमराह कर रहे हैं। केंद्र सरकार किसानों की समस्याओं को भलीभांति जानती और उनके उत्थान के लिए कई योजनाएं चला रही हैं। किसानों की आमदनी बढ़ाने व उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत करने के लिए ही केंद्र ने कृषि बिल पास किया है। उत्पादन कर्ताऔर उपभोक्ताओं के बीच से बिचौलियों को हटाए जाने से किसानों को फसलों का उचित दाम मिलेगा जिससे किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। इस मौके पर मेरठ देहात मण्डल प्रभारी एवं भाजपा क्षेत्रीय कोषाध्यक्ष बिजेन्द्र अग्रवाल, मंडल अध्यक्ष रूप किशोर शर्मा, महामंत्री सचिन त्यागी, राहुल गुर्जर, नरेन्द्र विकल, महेन्द्र प्रधान, आयुष चपराना, मनोज शर्मा गावड़ी, गुड्डू गगोल, जयवीर पहलवान, सुनील प्रधान, जगरूप प्रधान, ओमप्रकाश चेयरमैन, रघुवीर सिंह, विजयपाल, ओमकार दिवान, महकार भगत, मंगू फौजी, ऋषिपाल, मास्टर धनपाल, नरेश मांगेराम, शौकीन, जगदीश, बलजीत, टीकम, महिपाल, भीमसिंह, होतेराम, धर्मवीर, बिल्लू, जगमाल प्रधान, ओमप्रकाश, प्रेमसिंह, कृष्णपाल, महावीर, मनोज शर्मा, सरताज गाजी, शौकीन, रामपत सिंह, बलवीर सिंह, ब्रजपाल सिंह, रमेश, राजवीर, जिले सिंह, सुभाष, बीरपाल, वीरेन्द्र, भिखारी सिंह, फतेह सिंह, सुभाष, संजय, मदन, ज्ञानेंद्र सिंह, सलीम, मो. फारुख, अब्दुल सत्तार, राशिद, आरिफ, अशरफ, पप्पू आदि मौजूद रहे।

Related posts

एक्समा द्वारा डाउन मेमोरी लेन 2023 के कार्यक्रम आयोजन

Ankit Gupta

उत्तराखंड में भाजपा के 4 साल कुशासन के अंत की शुरुआत है मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का इस्तीफा:- अभिषेक द्विवेदी

मरीजो का उपचार अपने परिवारिक सदस्य की तरह करें, प्रत्येक दिन दें स्वजनो को मरीज की स्वास्थ्य रिपोर्ट-जिलाधिकारी

Leave a Comment

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News