मेरठ- एमडीए के नए वीसी मृदुल चौधरी ने गुरुवार शाम कार्यभार संभाल लिया जहां उनका सचिव प्रवीणा अग्रवाल ने बुके देकर स्वागत किया। बता दें कि एमडीए वीसी का चार्ज अभी तक डीएम के पास था तथा देर रात शासन द्वारा 2014 बैच के आईएएस मृदुल चौधरी को मेरठ विकास प्राधिकरण का नया उपाध्यक्ष बना दिया गया।
next post