नियमित अंतराल पर हाथ धोने से कई प्रकार की बीमारियों से होता है बचाव-जिलाधिकारी
मेरठ- आमजन को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने व हाथ धोने के महत्व को समझाने के लिए वैष्विक स्तर पर 15 अक्टूबर को मनाये जाने वाले ग्लोबल हैण्ड़ वाषिंग डे के अवसर पर जिलाधिकारी के0 बालाजी ने अपने हाथ धोकर आमजन को स्वच्छता का संदेश दिया। उन्होेने कहा कि साफ-सफाई कोरोना से बचाव का एक सर्वोत्तम उपाय है। उन्होने कहा कि आमजन को हाथ धोने के महत्व को समझाने की आवष्यकता है।
जिलाधिकारी के0 बालाजी ने कहा कि हमारे हाथों में नाजाने कितनी अनदेखी गंदगी छिपी होती है जो किसी भी वस्तु को छुने, उसका उपयोग करने और कई तरह के रोजमर्रा के कामों के कारण होती है। यह गंदगी हाथ न धोने पर और उसी हाथ से कुछ भी खाने पीने से शरीर में पहंुच जाती है और कई तरह की बीमारियों को जन्म देती है। इसलिए हमें अपने हाथों को नियमित अंतराल पर अवष्य धोते रहना चाहिए। उन्होेने कहा कि आमजन को हाथ धोने के महत्व को समझाने व स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के उद्देष्य से ग्लोबल हैण्ड़ वाषिंग डे (विष्व हाथ धुलाई दिवस) प्रत्येक 15 अक्टूबर को मनाया जाता है।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 राजकुुमार सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।