मेरठ- अपर जिला अधिकारी वित्त सुभाष चंद प्रजापति ने बताया कि कल दिनांक 15 अक्टूबर 2020 से जनपद में 5 सिनेमा हॉल को कोविड-19 के दिशा निर्देशों को ध्यान में रखते हुए संचालन की अनुमति प्रदान की गई है उन्होंने बताया कि जिन सिनेमा हॉल को अनुमति प्रदान की गई है उनमें शॉप्रिक्स मॉल, पीवीएस मॉल, नंदन सिनेमा, अप्सरा सिनेमा व रैप मैग्नम मॉल रोड हैं| उन्होंने बताया कि उक्त सभी सिनेमा हॉल 50% सीटों के साथ संचालित होंगे| उन्होंने बताया कि अपर नगर मजिस्ट्रेट व जिला मनोरंजन कर अधिकारी को यह दायित्व दिया गया है कि वह इन सिनेमा हॉल का निरीक्षण कर अपनी आख्या देंगे तथा सिनेमा हॉल स्वामियों से अपेक्षा की गई है कि वह अपने यहां कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए संचालित सिनेमा हॉल में कितनी सीटें भरकर सिनेमा का संचालन किया गया उसकी रिपोर्ट जिला मनोरंजन कर अधिकारी को उनके कार्यालय में देंगे।