31 मई 2021 तक पूर्ण कराये स्टोरेज सेन्टर निर्माण का कार्य-जिलाधिकारी
स्टोरेज सेन्टर के निर्माण की गुणवत्ता पर रखा जाये विशेष ध्यान-के0 बालाजी
मेरठ -जिलाधिकारी के0 बालाजी ने आज कंकर खेडा मार्शल पिच नंगलाताशी में बनाये जा रहे ईवीएम व वीवीपैट स्टोरेज सेन्टर का निरीक्षण किया। उन्होेने कहा कि स्टोरेज सेन्टर के निर्माण की गुणवत्ता पर विषेश ध्यान दिया जाये तथा इसकी सुरक्षा व निगरानी के दृष्टिगत भी व्यवस्थाएं की जाये। इससे पूर्व उन्होने आईटीआई साकेत में बनाये गये अस्थायी स्टोरेज सेन्टर का निरीक्षण कर सीसीटीवी से की जा रही माॅनीटरिंग को देखा।
जिलाधिकारी के0 बालाजी ने बताया कि मार्शल पिच नंगलाताषी में 8400 वर्ग मीटर भूमि पर ईवीएम व वीवीपैट स्टोरेज सेन्टर (संग्रह केन्द्र) बनाया जा रहा है। उन्होेने बताया कि इसके लिए लोक निर्माण विभाग कार्यदायी संस्था है। उन्होने अधिकारियों को निर्देषित किया कि इस स्टोरेज सेन्टर का निर्माण 31 मई 2021 तक पूर्ण कराये।
जिलाधिकारी ने बताया कि आईटीआई साकेत में बनाये गये अस्थायी स्टोरेज सेन्टर में 24 घंटे सीसीटीवी से निगरानी की जाती है। उन्होने बताया कि जनपद में 1199 मतदान केन्द्र व 2740 मतदेय स्थल है। उन्होने बताया कि सभी ईवीएम व वीवीपैट पूर्णतः सुरक्षित है।
इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट एस0के0 सिंह सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।