मेरठ दर्पण
Breaking News
मेरठ

पीएनबी की शाखा में लगी अचानक आग

मेरठ। जिले में पीएनबी की एक शाखा में अचानक से आग लग गई। आग रविवार की देर रात लगी। जिससे बैंक में रखा फर्नीचर,कम्प्यूटर और रिकार्ड आदि भी जलकर राख हो गए। आग करीब 3 बजे के आसपास लगी। जिसकी जानकारी किसी को नहीं हो पाई। कुछ देर बाद आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और फाय​रब्रिगेड को इसकी सूचना दी गई। फायर ब्रिगेड की दो गाडियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। घटना इंचौली थाना क्षेत्र के इंचौली कस्बे की है। जहां पर पीएनबी की शाखा है। इस बैंक शाखा में देर रात करीब 3 बजे अज्ञात कारणों से आग लग गई। बैंक की शाखा में आग की सूचना पर पहुंचे शाखा प्रबंधक सरोज कुमार और पुलिस ने इसकी जानकारी फायर ब्रिगेड को दी। आग लगने के कारण शाखा में लगे आठ कंप्यूटर, दो नोट गिनने की मशीन, रिकॉर्ड आदि सामान जल गया। आग शार्ट सर्किट से या अन्य कारणों से अभी कोई जानकारी नहीं हुई है।

शाखा प्रबंधक सरोज कुमार ने बताया कि नुकसान के संबंध में कुछ कहा नहीं जा सकता है। संबंधित अधिकारी की जांच के बाद ही पता चलेगा कि आग लगने के कारण क्या रहे और कितना नुकसान हुआ है। फिलहाल स्ट्रांग रूम में आग पहुंचने से पहले ही उस पर काबू पा लिया गया। जिस कारण स्ट्रांग रूम सुरक्षित बच गया। इंस्पेक्टर बृजेश चौहान ने बताया देर रात ही किसी समय लगी जब पुलिस ने धुआं निकलते देखा तो फायर ब्रिगेड को कॉल किया और तत्परता से आग को बुझा दिया। बैंक की शाखा थाने से चंद कदम दूर हाईवे पर ही स्थित है। शाखा में लगा इमरजेंसी सायरन भी नहीं बजा। तड़के जब पुलिसकर्मी गश्त से लौट रहे थे तो बैंक से धुआं निकलता देखा तब उक्त मामले की जानकारी हुई।

Related posts

वैश्य समाज सेवा समिति का होली मिलन समारोह रंगारंग कार्यक्रमो के साथ मनाया जाएगा

Ankit Gupta

स्वच्छ भारत अभियान के तहत टोल कर्मचारियों को दिलाई शपथ

Mrtdarpan@gmail.com

जय भारत महाअभियान का शुभारंभ किया गया

Leave a Comment

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News