विपक्ष विरोध कर किसानों को गुमराह कर रहा है- सोमेन्द्र तोमर
मेरठ-केन्द्र सरकार की ओर से लागू किए गए कृषि विधेयक को लेकर मेरठ दक्षिण विधायक डा0 सोमेन्द्र तोमर ने रविवार को मोहिउददीनपुर, बहादुरपुर, सोलाना एवं इटायरा में जनजागरूकता अभियान के अन्तर्गत आयोजित किसान चौपाल में भाग लेकर किसानों को कृषि विधेयक के प्रति जागरूक किया। किसानों को सम्बोधित करते हुए विधायक सोमेन्द्र तोमर ने कहा कि केंद्र सरकार ने कृषि सुधार बिल जो पिछले दिनों पारित किया है, इससे किसानों को लाभ पहुंचेगा। अब अपना अनाज वे कही भी बेच कर मुनाफा कमा सकते हैं। बिचौलियों से भी उन्हें निजात मिलेगी। काग्रेस समेत अन्य विपक्षी दलों के पास कोई मुद्दा नहीं रहा है। तभी वे इसका विरोध कर किसानों को गुमराह कर रहे हैं। केंद्र सरकार किसानों की समस्याओं को भलीभांति जानती और उनके उत्थान के लिए कई योजनाएं चला रही हैं। किसानों की आमदनी बढ़ाने व उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत करने के लिए ही केंद्र ने कृषि बिल पास किया है। उत्पादन कर्ताऔर उपभोक्ताओं के बीच से बिचौलियों को हटाए जाने से किसानों को फसलों का उचित दाम मिलेगा जिससे किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। इस मौके पर मेरठ देहात मण्डल प्रभारी एवं भाजपा क्षेत्रीय कोषाध्यक्ष बिजेन्द्र अग्रवाल, मंडल अध्यक्ष रूप किशोर शर्मा, महामंत्री सचिन त्यागी, राहुल गुर्जर, नरेन्द्र विकल, राजपाल प्रधान, गंगाराम प्रधान, सोनू शर्मा, गुड्डू गगोल, हर्षित त्यागी, राकेश कुमार, चमन लाल, सुभाष सैनी, वेदपाल, अंकित, अनुज कुमार, कृष्ण पाल सैनी, जयप्रकाश सैनी, विजयपाल सैनी, प्रेमचंद कश्यप, रामपाल सैनी, राम भजन सैनी, हरफूल सैनी, वेदपाल, धर्मेन्द्र, पूर्व प्रधान रामभजन, चौधरी विजयपाल, धूम सिंह, कृष्ण पाल भड़ाना, राकेश इकला, इंदरपाल सैनी, जयप्रकाश, कुलदीप, विनोद, सतीश, बबलू, रामलाल, जिले सिंह, चतर सिंह, कृपाल सिंह, जसवीर सिंह, रामे आदि मौजूद रहे।