मेरठ-शास्त्री नगर निवासी एक महिला बच्ची के साथ कंकरखेड़ा श्रद्धापूरी स्थित ससुराल में हक पाने के लिए जद्दोजहद करते रही। इस दौरान वह दो घंटे ससुराल के गेट के बाहर धरने पर बैठी। बाद में पुलिस दोनों पक्षों को थाने लेकर पहुंची और मामला परिवार परामर्श केंद्र का होने के कारण दोनों को वही भेजने की बात कही है।
शास्त्रीनगर निवासी काजल अपनी दूधमुंही बच्ची को लेकर श्रद्धापुरी स्थित ससुराल के मकान पर पहुंची और वही धरने पर बैठ गयी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी ली। काजल ने बताया कि एक वर्ष पूर्व उसकी शादी गौरव निवासी श्रद्धापुरी के साथ हुई थी। काफी समय पूर्व वह उसे मायके में छोड़कर आ गया। इस दौरान वह एक बच्ची की मां बनी। उसने बताया कि दहेज को लेकर ससुराल पक्ष के लोग मारपीट करते हैं और घर रखने से इंकार कर रहे हैं। इस पर पुलिस दोनों पक्षों को लेकर थाने पहुंची। बाद में पता चला कि है मामला परिवार परामर्श केंद्र में चल रहा है। तब पुलिस ने महिला को समझा-बुझाकर भेज दिया कि पहले परिवार परामर्श केंद्र से निर्णय आने दो उसके बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
previous post