मेरठ- वैश्य समाज महिला मेरठ महानगर,उत्तर प्रदेश की सदस्यों ने मलिन बस्ती जाकर बच्चों को फल ,बिस्कुट और चिप्स के पैकेट का वितरण किया। वैश्य समाज उत्तर प्रदेश के संरक्षक कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी “भैया “की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आने पर उत्तर प्रदेश मेरठ महानगर की सदस्यों ने हर्ष व्यक्त किया और भगवान से उनकी दीर्घायु और उत्तम स्वास्थ्य की कामना की।
मेरठ महानगर अध्यक्ष शालिनी अग्रवाल के साथ नेहा गोयल ,सोनल बिश्नोई , रेनू सिंघल ,सीमा अग्रवाल और मेरठ की समाजसेवी श्रुति रस्तोगी का विशेष सहयोग रहा। इनके साथ साथ भाजपा नेता आशीष अग्रवाल, मेरठ महानगर अध्यक्ष अमित सिंघल, वैश्य समाज अध्यक्ष मयंक सिंघल, और विवेक विश्नोई, का मार्गदर्शन और सहयोग मिला ।