मुजफ्फरनगर जनपद के जीआईसी मैदान पर गुरुवार को रालोद की लोकतंत्र बचाओ रैली हुई। रैली में रालोद उपाध्यक्ष जयंत चौधरी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हाथरस में योगी की पुलिस ने जिस तरह से लाठीचार्ज किया है, वह एक बड़ी साजिश है। इस साजिश के तहत किसानों की राजनीति खत्म करने की कोशिश की जा रही है।
हरियाणा के विधायक अभय सिंह चौटाला ने कहा कि देश में किसानों पर जुल्म किया जा रहा है। चौटाला ने कहा कि जिस तरह लाठियों से किसान की जुबान दबाए जाने का काम किया है। उन्होंने कहा ये सरकार किसान को उसकी जमीन से बेदखल करना चाहती है। वहीं कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि जयंत चौधरी का क्या कसूर था जो उन पर लाठीचार्ज किया गया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अपराधी तो खुले घूम रहे हैं, लेकिन अगर कहीं कोई नेता पीड़ित के आंसू पूछने जाता है तो वह अपराधी बन जाता है।
उधर, प्रशासन के अधिकारियों ने ड्रोन कैमरे से रैली की निगरानी की। रैली स्थल पर सैनिटाइजेशन कराने के बाद मास्क देकर ही प्रवेश दिया जा रहा है। किसान और कार्यकर्ता बस, ट्रैक्टर-ट्रॉलियां व अन्य वाहनों से रैली में पहुंचे। खाप चौधरियों, भाकियू, सपा, कांग्रेस और शिवसेना ने भी रैली को समर्थन दिया है।