भारतीय जनता पार्टी मेरठ महानगर की कैन्ट विधानसभा का वर्चुअल सम्मेलन संपन्न हुआ। जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में सिद्धार्थ नाथ सिंह कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार ने लॉकडाउन के दौरान सरकार द्वारा किए गए जनउपयोगी कार्यों पर चर्चा की एवं सन्गठन के निर्देशानुसार कोरोना जैसी विषम परिस्थिति में भी सेवा कार्य करने के लिए सभी कार्यकर्ताओं का धन्यवाद प्रकट किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मेरठ महानगर के जिला अध्यक्ष मुकेश सिंघल एवं संचालन महानगर महामंत्री महेश बाली द्वारा किया गया। कार्यक्रम के उपरांत मेरठ के सांसद राजेंद्र अग्रवाल एवं मेरठ कैंट विधानसभा के विधायक सत्य प्रकाश अग्रवाल ने मंत्री जी एवं महानगर के सभी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद ज्ञापित किया। कैंट विधानसभा के सभी मंडल अध्यक्ष,पार्षद एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
संख्या की दृष्टि से उपस्तिथी की मंत्री ने प्रशंसा करते हुए कहा यह अब तक उनका सर्वाधिक संख्या का सम्मेलन रहा। मेरठ कैंट विधानसभा वर्चुअल सम्मेलन का प्रभारी होने के नाते महानगर मंत्री अंकुर कुशवाह ने सभी कार्यकर्ताओं पार्टी के पदाधिकारियों का मंडल अध्यक्षों को का, बूथ अध्यक्षों का, सेक्टर प्रभारी, सेक्टर संयोजको का धन्यवाद किया।
next post