मेरठ- जनहित फाउंडेशन मेरठ व चाइल्ड लाइन द्वारा डॉ0 इरज राजा (आई .पी .एस ) सहायक पुलिस अधीक्षक कैण्ट मेरठ व विजय कुमार गुप्ता थानाध्यक्ष थाना सदर बाजार मेरठ को चाइल्ड लाइन व बाल कल्याण समिति मेरठ का बालको के संरक्षण व पूर्णवासन में सराहनीय सहयोग हेतु जनहित फाउंडेशन मेरठ व चाइल्ड लाइन मेरठ की निर्देशिका व सदस्य, बाल कल्याण समिति मेरठ अनिता राणा के द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।