आमजन का हित प्रदेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में है-जिलाधिकारी
मेरठ जिलाधिकारी के0 बालाजी ने आज ऊर्जा भवन, विद्युत वितरण खंड मोहकमपुर, परतापुर आदि सब स्टेशनों का निरीक्षण किया। उन्होने कहा कि आमजन का हित प्रदेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में है। उन्होने अधिकारियों को निर्देषित किया कि हडताल के दौरान विद्युत आपूर्ति बाधित न हो यह सुनिष्चित किया जाये तथा यदि कहीं विद्युत लाईन या फीडर में फाल्ट आता है तो उसको प्राथमिकता पर तत्काल ठीक कराया जाये।
इस अवसर पर एमडी पीवीवीएनएल अरविन्द मलप्पा बंगारी, एसएसपी अजय साहनी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।