बागपत बिनौली: बरनावा गांव में सोमवार की रात एक किराना की दुकान की छत उखाड़कर अज्ञात चोर नकदी सहित हजारों का सामान चोरी कर ले गए। पीड़ित दुकान स्वामी ने घटना की तहरीर दी है।
बरनावा गांव में दाहा मार्ग पर बिनौली निवासी आनंद जैन की नमन ट्रेडर्स के नाम से स की दुकान है। रात में अज्ञात चोरों ने छत के पिछले हिस्से में कूमल करके दुकान में घुसकर गल्ले में रखी करीब दस हजार की नकदी, बीड़ी सिगरेट, ड्राई फ्रूट, खाद्य तेल, घी, साबुन, सर्फ आदि सहित हजारों के सामान पर हाथ साफ कर दिया। दुकान स्वामी ने सुबह दुकान खोली तो बंदर अंदर घुसे मिले फिर शक हुआ तो देखा कि छत उखड़ी है। घटना की सूचना पुलिस को दी गयी। पुलिस ने मौके पर जाकर घटना की जानकारी ली। पीड़ित दुकान स्वामी ने घटना की तहरीर थाने पर दी है।