कंकरखेड़ा। रोहटा रोड श्रीराम विहार स्तिथ नाले में एक अचानक से गिर गई। जिससे काफी लोगों की भीड़ उससे निकालने के प्रयास में जुट गई। लेकिन काफी मेहनत के बाद भी भैंस को नही निकाला जा सका। इसके बाद नगर निगम के राजेश को इनकी सूचना दी गई। इस दौरान भैंस को नाले से बाहर निकलने के प्रयास में उसे काफी चोट आ गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुँच कर नगर निगम कंकरखेड़ा डिपो प्रभारी राजेश कुमार ने जेसीबी मशीन भेजी और सही सलामत बेजुबान पशु को बाहर निकलवाया। बताया गया कि यह भैंस श्रीराम विहार कालोनी निवासी एक महिला की बताई गई है। इस मार्मिक कार्य में दुष्यंत रोहटा प्रवीण चौधरी, राजकुमार सिद्धार्थ, नरेंद्र फौजी आदि लोगो का विशेष सहयोग रहा।
previous post
next post