लखनऊ. हाथरस गैंगरेप कांड में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने हाथरस डीएम को बर्खास्त करने की मांग की है. प्रियंका गांधी ने रविवार को ट्वीट करके कहा कि हाथरस के पीड़ित परिवार के अनुसार डीएम ने सबसे बुरा बर्ताव किया था. उन्हें कौन बचाने की कोशिश कर रहा है. सवाल उठाते हुए प्रियंका गांधी ने लिखा कि उन्हें अविंलब बर्खास्त कर पूरे मामले में उनके रोल की जांच हो. परिवार की न्यायिक जांच की मांग है तब क्यों सीबीआई का हल्ला करके एसआईटी की जांच जारी है. प्रियंका गांधी ने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यूपी सरकार यदि जरा भी नींद से जागी है तो उसे परिवार की बात सुननी चाहिए.