मेरठ कंकरखेड़ा। गरीब सेवा संस्था के संयोजक व राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहित किरवाल के नेतृत्व में शनिवार को कंकरखेड़ा कासमपुर पहाड़ी से मनीषा वाल्मीकि को इंसाफ दिलाने के लिए पदयात्रा व कैंडल मार्च कंकरखेड़ा के विभिन्न गलियों से निकाला गया और गरीब सेवा संस्थान प्रशासन से मांग की है चारों आरोपियों को जल्द से जल्द फांसी दे। इस शोक सभा पदयात्रा में संस्था के सभी सदस्य सम्मिलित रहे। पदयात्रा अंबेडकर रोड, कासमपुर की विभिन्न गलियां से निकालकर शिव चौक पर पहुंचे। इसके बाद कासमपुर में यात्रा का समापन किया गया।
previous post