मेरठ- 55 घंटे के साप्ताहिक लाॅकडाउन के चलते शनिवार की सुबह से ही सड़कों पर सन्नाटा पसरा नजर आया। पुलिसकर्मी प्रत्येक चैराहे पर चैकिंग करते नजर आये। जहां पर जो भी बेवजह घूमता दिखाई दिखा, उसका चालान काटा गया। उधर पुलिस के नोडल अधिकारी संदीप सालुंके ने भी शहर का भ्रमण करते हुए व्यवस्थाओं को देखा तथा उन्होने लाॅकडाउन का सख्ती से पालन कराने की बात कही। उनके साथ एसएसपी अजय साहनी, एसपी सिटी अखिलेश नारायण सिंह, एसपी देहात अविनाश पांडे, एसीएम सदर सुनीता सिंह आदि सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।