मेरठ- देर रात से चल रही लगातार बारिश शनिवार सुबह तक भी जारी रही जिस कारण शहर मेें जगह-जगह जल भराव देखने को मिला। कई सडके तो पूरी तरह से जलमग्न दिखाई दी। ब्रहम्पुरी, बागपत रोड, टीपी नगर, मीनाक्षी पुरम्, लिसाडीगेट, पूर्वी कचहरी मार्ग आदि कई क्षेत्रों में जलभराव के कारण लोगों को काफी परेशानी हुई। वहीं बारिश के कारण दिल्ली रोड स्थित रोडवेज वर्कशाप की दीवार ढह गई जो तहसील के आवासीय परिसर की तरफ गिरी जिसमें कलक्ट्रेट कर्मचारी का मकान क्षतिग्रस्त हो गया तथा घर में खडी बाईक दीवार के नीचे दब गई तथा घर में काफी पानी भी भर गया। कर्मचारी का कहना है कि बडा हादसा होते-होते बच गया। वहीं दूसरी तरफ बारिश के चलते सदर सनातन धर्म स्कूल के पास एक घर की दीवार गिर गई जिसमें काफी नुकसान बताया जा रहा है।