मेरठ दर्पण
Breaking News
मेरठस्वास्थ्य

जिलाधिकारी के बालाजी ने किया कोविड अस्पताल बनाए गए धन सिंह कोतवाल मंडलीय प्रशिक्षण केंद्र का निरीक्षण

धन सिंह कोतवाल प्रशिक्षण केंद्र में निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सीसीटीवी मॉनिटरिंग को देखा, अनाउंसमेंट सिस्टम को कराया चेक

 

मेरठ-जिलाधिकारी के बालाजी ने आज कोरोना महामारी के नियंत्रण व मरीजों के उपचार के लिए कोविड अस्पताल बनाए गए धन सिंह कोतवाल मंडलीय प्रशिक्षण केंद्र पांचली का निरीक्षण किया| उन्होंने वहां मरीजों से फोन पर वार्ता की तथा साफ-सफाई व मरीजों को अच्छा उपचार देने के निर्देश दिए| उन्होंने कहा कि किसी भी लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा|उन्होंने वहां सीसीटीवी के द्वारा की जा रही निगरानी को देखा तथा अपने सामने अनाउंसमेंट तंत्र को चेक किया व अनाउंस करवाया|

जिलाधिकारी ने कहा कि कोरोना महामारी के बचाव के लिए सभी सावधानी बरतें |सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें व मास्क का उपयोग प्रत्येक दशा में करें तथा नियमित अंतराल पर अपने हाथ धोए या सैनिटाइजर का उपयोग करें| उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी अभी खत्म नहीं हुई है इसलिए सभी सावधानी बरतें उन्होंने कहा कि ऐसा कोई मरीज या व्यक्ति जिसको खांसी है या बुखार है या सांस लेने में तकलीफ है वह अपने नजदीकी डॉक्टर को अवश्य दिखाएं ,इधर उधर की बताई दवाई ना ले| उन्होंने कहा कि थोड़ी सी सावधानी से हम अपने व अपने परिवार को सुरक्षित रख सकते हैं|

अपर जिलाधिकारी वित्त सुभाष चंद्र प्रजापति ने बताया कि धन सिंह कोतवाल प्रशिक्षण केंद्र पांचली को कोरोना महामारी के मरीजों के उपचार के लिए एल् 1 श्रेणी का अस्पताल बनाया गया है, जिसकी क्षमता 200 बेड की है वर्तमान में 45 मरीज वहां उपचारित हैं |उन्होंने कहा कि मरीजों को अच्छा उपचार मिले, समय से डॉक्टर उन्हें देखने आए,साफ सफाई की व्यवस्था ठीक प्रकार से हो यह सुनिश्चित कराया जा रहा है तथा इसके लिए उन्होंने पूर्व में स्वयं भी इस अस्पताल का निरीक्षण किया है|

इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर राजकुमार सहित अन्य अधिकारी व चिकित्सक गण उपस्थित रहे|

Related posts

कंकरखेड़ा में धूमधाम से निकाली गई भगवान जगनन्नाथ जी की रथ यात्रा

Ankit Gupta

कोरोना की टेस्टिंग बढायें कालेज, सभी करें एक टीमवर्क के रूप में कार्य-जिलाधिकारी

Mrtdarpan@gmail.com

सीसीटीवी कैमरे की मैपिंग कर पर्याप्त संख्या में लगाये जाने की कार्यवाही को आगे बढाये-प्रवीण कुमार

Ankit Gupta
Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News