मेरठ दर्पण-भारत सरकार द्वारा अनलॉक 5 गाइडलाइंस में शादी विवाह समारोह के लिए कवर्ड हॉल में 15 अक्टूबर के उपरांत 200 लोगों को शामिल किया जा सकता है तथा ओपन स्पेस में प्रदेश सरकार द्वारा जगह के हिसाब से अतिथियों की अनुमति दी जा सकती है। हम भारत सरकार की इस पहल का स्वागत करते हैं तथा साथ ही प्रदेश सरकार से निवेदन करते हैं कि वह कवर्ड हॉल के अंदर 200 अतिथि जिस प्रकार भारत सरकार ने अनुमति दी हैं उसको इसी प्रकार अपने प्रदेश में लागू करें साथ ही जितने भी खुले मंडप रिजॉर्ट हैं उनमें 20 स्क्वायर फीट प्रति व्यक्ति के अनुसार अतिथियों के आने की सीमा तय कर इस व्यवसाय को बचाने का काम करें। ऐसा करने से यह व्यवसाय भी बचेगा और साथ ही जिन घरों में शादी विवाह के कार्यक्रम है वह भी अपने अतिथियों व रिश्तेदारों को बुला सकेंगे।