मेरठ गैंगरेप पीड़िता को आज आम आदमी पार्टी मेरठ के पदाधिकारियों ने लाला लाजपत राय मेमोरियल मेडिकल कॉलेज में भर्ती करा दिया। ब्रह्मपुरी थाना पुलिस ने एफ आई आर की कॉपी पीड़िता के पति को दिया। एफआईआर की कॉपी को देखकर पीड़िता के पति के होश उड़ गए क्योंकि उसने बताया कुछ था और पुलिस ने उसके नाम से कुछ लिख लिया। क्योंकि वह व्यक्ति अनपढ़ है अंगूठा लगाता है अभी तक पुलिस ने सीआरपीसी की धारा 164 के तहत माननीय न्यायालय के समक्ष बयान दर्ज नही कराया जिसे लेकर कल आम आदमी पार्टी की तरफ से माननीय मुख्यमंत्री और जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया गया था और आज पीड़िता के पति की ओर से जिलाधिकारी मेरठ को प्रार्थना पत्र दिया गया है और प्रतिलिपि के रूप में जिला जज मेरठ, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ, व थानाध्यक्ष ब्रह्मपुरी को पत्र लिखा गया है अभी तक उस बस की भी सुपुर्दगी पुलिस द्वारा नही की गई है जिस बस में रात भर पीड़िता के साथ गैंगरेप हुआ है। इस अवसर पर प्रदेश सचिव अंकुश चौधरी, जिला अध्यक्ष ओपी सन्त, जिला महासचिव अभिषेक द्विवेदी, यूथ मंडल अध्यक्ष सुशील पटेल, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष गौहर रजा सिद्दीकी, सरधना विधानसभा प्रभारी जीएस राजवंशी आदि लोग उपस्थित रहे।
previous post