मेरठ दर्पण
Breaking News
शामली

पुलिस लाइन शामली में यूपी 112 के परीक्षण कार्यक्रम का पुलिस अधीक्षक द्वारा समापन

शामली-जनपद में संचालित यूपी 112 आपातकालीन पुलिस सेवा में नियुक्त पुलिसकर्मियों के परीक्षण हेतु दिनांक 8.9.2020 से 18 दिवसीय प्रेशर कोर्स प्रारंभ क्या गया जिसमें महिंद्रा डिफेंस सिस्टम लिमिटेड कंपनी की और से आय 2 ट्रेनर द्वारा पीआरवी पर नियुक्त पुलिस कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया परीक्षा में कुल 30 कर्मचारी ने प्रतिभाग किया इसमें 14 पुरुष एवं 16 महिला पुलिसकर्मी शामिल हुए परीक्षण के दौरान कर्मियों को एमडीटी के संचालन की जानकारी एवं महिला बच्चों एवं वरिष्ठ नागरिकों से संबंधित मामलों की प्राथमिक उपचार आपदा प्रबंधन के संबंध में परीक्षित किया गया परीक्षित के अंतिम दिन आज अप पुलिस अधीक्षक द्वारा परीक्षण कार्यक्रम में पहुंचकर पुलिस कर्मियों को दिए गए परीक्षण की बारिकियों की प्रशिक्षणाथिँयो से इंटरएक्टिव सेशन के माध्यम से जानकारी की गई इंटरएक्टिव सेशन मैं कर्मियों द्वारा पुलिस अधीक्षक द्वारा पूछे गए सवालों के सार्थक एवं सारगभिँत उत्तर दिए गए परीक्षण में भाग लेने वाले सभी पुलिसकर्मियों ने पूर्ण मनोयोग से परीक्षण प्राप्त किया और परीक्षण के दौरान अनुशासन बनाए रखें पुलिस अधीक्षक द्वारा अपने समापन संबोधन में सभी पुलिसकर्मियों को उनके सफलतापूर्वक परीक्षण प्राप्त किए जाने पर बधाई दी और उपेक्षा की यूपी 112 की सेवा के दौरान सभी पुलिसकर्मियों दिए गए परीक्षण का व्यवहार मैं सदुपयोग करेंगे और उम्मीद की इस दौरान बताई गई सभी बातें उनके लिए उपयोगी साबित होगी पुलिस अधीक्षक द्वारा कहा गया कि ड्यूटी के दौरान किसी भी सूचना पर पहुंचने के तत्काल बाद पीड़ित के साथ शालीनता से व्यवहार करना न भूलें क्योंकि पुलिस कर्मियों का व्यवहार न केवल यूपी 112 को बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश पुलिस को दर्शाता है उन्होंने जोर देकर कहा कि कहीं बाहर किसी घटना के उपरांत लोग उग्र हो जा सकते हैं ऐसी स्थिति में भी पुलिसकर्मी अपना संयम बनाए रखें और अपनी सेवाओं में निरंतरता रखें जहां तक पुलिस के साथ दुर्व्यवहार किया जाने की बात है तो पुलिस इस संबंध में विधिक कार्यवाही अजय किसी भी परिस्थिति में आप आने को है और दुर्व्यवहार गदापी ना करें संबोधन के अंत में पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी कर्मियों को उनके सफल परीक्षण की उन बधाई देते हुए प्रमाण पत्र वितरित किए इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक राजेश श्रीवास्तव, डीटीयू प्रभारी प्रतिसार निरीक्षक एवं महिंद्र डिफेंस के दोनों ट्रेनर मौजूद रहे।

Related posts

दिव्यांगजनो को सहयोग सेवा दिव्यांग कैम्प में जनचेतना दिव्यांग सोसायटी की रजिस्ट्रेशन हेतु बैठक

Mrtdarpan@gmail.com

51 वे निशुल्क चश्मे वितरण कैंप का हुआ शुभारंभ

Ankit Gupta

86 दरोगा किये गए स्थानांतरित

Mrtdarpan@gmail.com
Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News