मेरठ दर्पण
Breaking News
मेरठस्वास्थ्य

नोडल अधिकारी व जिला अधिकारी ने किया सुभारती अस्पताल का निरीक्षण

नोडल अधिकारी ने फोन पर की भर्ती मरीजों से वार्ता, जाना उनका हाल

उपचार में लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त ,नई आईसीयू यूनिट का कार्य जल्द पूर्ण कराएं– नोडल अधिकारी

मेरठ-नोडल अधिकारी पी गुरुप्रसाद व जिलाधिकारी के बालाजी ने आज सुभारती छत्रपति शिवाजी अस्पताल का निरीक्षण किया| उन्होंने वहां चिकित्सा अधीक्षक के कक्ष में बैठक की तथा बनाए जा रहे आईसीयू यूनिट का निरीक्षण किया | उन्होंने कहा कि मरीज को अच्छा भोजन व दवा उपलब्ध हो यह सुनिश्चित किया जाए| उन्होंने वहां मरीजों से फोन पर वार्ता कर उनका हाल जाना तथा सीएमओ को निर्देशित किया कि सुभारती अस्पताल में दवाओ व ऑक्सीजन की आपूर्ति में कोई कमी ना हो यह सुनिश्चित किया जाये|

जिलाधिकारी के बालाजी ने नोडल अधिकारी के साथ सुभारती अस्पताल में बनाए जा रहे नई 25 बेड के आईसीयू यूनिट का निरीक्षण किया| उन्होंने कहा इस कार्य को प्राथमिकता पर पूर्ण कराया जाए |

नोडल अधिकारी के साथ लखनऊ से आई टीम में शामिल डॉ सुरेंद्र कुमार ने वहां रेजिडेंट डॉक्टरों व पैरामेडिकल स्टाफ से वार्ता की तथा दिए जा रहे उपचार को देखा|

प्रधानाचार्य सुभारती मेडिकल कॉलेज डॉ एके श्रीवास्तव ने बताया कि वर्तमान में 108 कोरोना मरीज सुभारती अस्पताल में अपना उपचार करा रहे हैं उन्होंने बताया कि वह व उनकी टीम पूर्व में एसजीपीजीआई व वर्तमान में केजीएमयू लखनऊ के विशेषज्ञ चिकित्सकों से वर्चुअल आईसीयू के माध्यम से क्रिटिकल मरीजों के संदर्भ में राय भी लेते हैं | उन्होंने कहा कि दवा व ऑक्सीजन की आपूर्ति निर्बाध रूप से हो इसके लिए स्वास्थ्य विभाग से समन्वय कर उसको दूर कराया जा रहा है |

इस अवसर पर चिकित्सा अधीक्षक डॉ जेपी सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर राजकुमार, मंडलीय सर्विलांस अधिकारी डॉ अशोक तालियान, डॉक्टर पी पी सिंह सहित अन्य अधिकारी व पैरामेडिक्स उपस्थित रहे|

Related posts

बदमाश से भिड़ी फौजी की पत्नी , मदद को नही आया कोई आगे

Mrtdarpan@gmail.com

राष्ट्रीय लोकदल महिला प्रकोष्ठ ने जयंत चौधरी की रैली के लिए किया जनसम्पर्क

बुढ़ाना गेट व्यापार संघ ने मनाया तिरंगा उत्सव

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News