नोडल अधिकारी ने फोन पर की भर्ती मरीजों से वार्ता, जाना उनका हाल
उपचार में लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त ,नई आईसीयू यूनिट का कार्य जल्द पूर्ण कराएं– नोडल अधिकारी
मेरठ-नोडल अधिकारी पी गुरुप्रसाद व जिलाधिकारी के बालाजी ने आज सुभारती छत्रपति शिवाजी अस्पताल का निरीक्षण किया| उन्होंने वहां चिकित्सा अधीक्षक के कक्ष में बैठक की तथा बनाए जा रहे आईसीयू यूनिट का निरीक्षण किया | उन्होंने कहा कि मरीज को अच्छा भोजन व दवा उपलब्ध हो यह सुनिश्चित किया जाए| उन्होंने वहां मरीजों से फोन पर वार्ता कर उनका हाल जाना तथा सीएमओ को निर्देशित किया कि सुभारती अस्पताल में दवाओ व ऑक्सीजन की आपूर्ति में कोई कमी ना हो यह सुनिश्चित किया जाये|
जिलाधिकारी के बालाजी ने नोडल अधिकारी के साथ सुभारती अस्पताल में बनाए जा रहे नई 25 बेड के आईसीयू यूनिट का निरीक्षण किया| उन्होंने कहा इस कार्य को प्राथमिकता पर पूर्ण कराया जाए |
नोडल अधिकारी के साथ लखनऊ से आई टीम में शामिल डॉ सुरेंद्र कुमार ने वहां रेजिडेंट डॉक्टरों व पैरामेडिकल स्टाफ से वार्ता की तथा दिए जा रहे उपचार को देखा|
प्रधानाचार्य सुभारती मेडिकल कॉलेज डॉ एके श्रीवास्तव ने बताया कि वर्तमान में 108 कोरोना मरीज सुभारती अस्पताल में अपना उपचार करा रहे हैं उन्होंने बताया कि वह व उनकी टीम पूर्व में एसजीपीजीआई व वर्तमान में केजीएमयू लखनऊ के विशेषज्ञ चिकित्सकों से वर्चुअल आईसीयू के माध्यम से क्रिटिकल मरीजों के संदर्भ में राय भी लेते हैं | उन्होंने कहा कि दवा व ऑक्सीजन की आपूर्ति निर्बाध रूप से हो इसके लिए स्वास्थ्य विभाग से समन्वय कर उसको दूर कराया जा रहा है |
इस अवसर पर चिकित्सा अधीक्षक डॉ जेपी सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर राजकुमार, मंडलीय सर्विलांस अधिकारी डॉ अशोक तालियान, डॉक्टर पी पी सिंह सहित अन्य अधिकारी व पैरामेडिक्स उपस्थित रहे|