मेरठ- गढ़ रोड स्थित वर्धमान प्लाजा में एमआई शोरूम का शटर तोड़कर लगभग 30 लाख से ज्यादा की कीमत के मोबाइल चोरी हुए। इस मौके पर संयुक्त गढ़ रोड व्यापार समिति के अध्यक्ष नरेश बंसल, महामंत्री विपुल सिंघल, कोषाध्यक्ष मदन लाल अग्रवाल, नवीन अग्रवाल, प्रमोद चंद केला, विपुल केला तथा संयुक्त जागृति विहार शास्त्री नगर व्यापार संघ के अध्यक्ष नवीन शर्मा ,महामंत्री जितेंद्र अग्रवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विजय गांधी, सहित भारी संख्या में गढ़ रोड शास्त्री नगर के व्यापारी नेता पहुंचे। ऐसा प्रतीत होता है की चोरी करने वालों ने पुलिस का ध्यान किसानों के भारत बंद की और लगता देख इस चोरी को अंजाम दिया। नौचंदी थाना क्षेत्र में पिछले कुछ समय से लगातार घटनाएं बढ़ती चली जा रही हैं और किसी भी घटना का खुलासा नहीं हो पा रहा है। सभी व्यापारियों के अंदर पुलिस के खिलाफ रोष दिखाई पड़ता है। मुख्य मार्ग पर दुकान होने के कारण पुलिस की गश्त लगातार इस रोड पर रहती है तब भी इस घटना का शटर तोड़कर खुलेआम मुख्य मार्ग पर से इतनी बड़ी चोरी होना पुलिस की सुस्ती को साफ दर्शाता है । इस घटना के खुलासे की मांग को लेकर इस क्षेत्र के व्यापारियों ने कल सुबह एडीजी राजेश सब्बरवाल से मिलने के लिए समय लिया है।