मेरठ दर्पण
Breaking News
मेरठ

विनायक विद्यापीठ में एक दिवसीय वर्कशॉप का आयोजन

विनायक विद्यापीठ, मोदीपुरम में ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट विभाग द्वारा बीसीए के विद्यार्थियों के लिए एक दिवसीय वर्कशॉप का आयोजन किया गया । किसका विषय “डाटा स्ट्रक्चर” था। इस वर्कशॉप में डूकैट इंडिया के कॉरपोरेट ट्रेनर इंजी. अश्वनी कुमार एंड सहायक मार्केटिंग मैनेजर ऋषभ गुप्ता उपस्थित हुए। इस वर्कशॉप की शुरुआत मुख्य अतिथियो द्वारा सरस्वती मां के समक्ष ज्योति प्रज्ज्वलित कर की गई। इस दौरान महाविद्यालय के निदेशक इंजि. विकास कुमार, ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट हैड प्रवीन शर्मा एवं बीसीए विभागाध्यक्ष विदुषी शर्मा, सहायक प्रोफ़ेसर अरुणा चौधरी, गरिमा शर्मा, रूपल सिंह एवं आईटी हैड अजय तिवारी और उर्वशी कंबोज उपस्थित रहे। तत्पश्यात इंजी. अश्वनी कुमार ने विद्यार्थियो को डाटा स्ट्रक्चर के बारे में विस्तारपूर्वक बताया। उन्होंने विधार्थियो डाटा स्ट्रक्चर के प्रकार की बारिकिया बताते हुवे लाइव प्रोजेक्ट पर कार्य किस प्रकार से किया जाता है बताया। विद्यार्थियो ने अपनी शंका दूर करने के लिए उनसे कुछ प्रश्न भी किए जिनका उन्होंने उत्तर देकर उनको सन्तुष्ट किया। इस वर्कशाप के लिए टीपीओ प्रवीन शर्मा एवं बीसीए विभागाध्यक्ष विदुषी शर्मा ने इंजी. अश्वनी कुमार एवं ऋषभ गुप्ता का धन्यवाद किया और उनको स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

Related posts

एनसीसी कैडेटस् ने सीखा 7.62 एम एम एस0एल0आर0 राईफल को खोलना एवं जोडना

Mrtdarpan@gmail.com

नारी अपनी शक्ति को पहचाने, सरकारी योजनाओं का लाभ लें– आयुक्त

निर्धारित प्रारूप पर वेटलैण्ड की सूचना प्राथमिकता पर उपलब्ध कराये-जिलाधिकारी

Leave a Comment

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News