विधायक मेरठ कैंट एवं मुख्य विकास अधिकारी द्वारा फीता काटकर किया गया रक्तदान शिविर का उद्घाटन
प्रधानमंत्री जी के जन्मदिवस के अवसर पर भारतीय रेडक्रास सोसायटी जिला शाखा मेरठ द्वारा पुलिस लाईन में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर का उद्घाटन विधायक मेरठ कैंट अमित अग्रवाल एवं मुख्य विकास अधिकारी नूपुर गोयल द्वारा फीता काटकर किया गया। जिसमें मेरठ जनपद की पुलिस द्वारा रक्तदान शिविर में 60 व्यक्तियो द्वारा रक्तदान किया गया। रक्त एकत्रित करने हेतु ब्लड बैंक मेडिकल कालेज की टीम एवं आईएमए ब्लड बैंक द्वारा ब्लड एकत्रित किया गया।
इस अवसर पर एसएसपी विपिन ताडा, एसपी ट्रैफिक राघवेन्द्र मिश्रा, रेडक्रास सोसायटी के वाईस चेयरमैन डा0 प्रदीप बंसल, पंकज कुमार मंगल, डा0 गलेन्द्र कुमार शर्मा, गौरव गर्ग, अर्चित कुमार, धीरेन्द्र कुमार, शशांक गुप्ता, ऋषि कुमार आदि उपस्थित रहे।