मेरठ दर्पण
Breaking News
मेरठराजनीति

विनीत शारदा ने प्रधानमंत्री के 74वें जन्मदिन के शुभ अवसर पर बाटे 74 किलो लड्डू

मोदी को बताया आधुनिक भारत का विश्वकर्मा : विनीत शारदा

मेरठ। भारतीय जनता पार्टी व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक विनीत अग्रवाल शारदा की फैक्ट्री गंगोल रोड परतापुर पर आज देव शिल्पकार सृष्टि सृजन एवं निर्माण के देवता भगवान श्री विश्वकर्मा जी की जयंती पर पूजा एवं हवन किया गया भाजपा नेता विनीत शारदा ने कहाँ आज का दिन हमारे उन परिश्रमी नागरिकों को समर्पित है जो अपनी शिल्प रचनाओं से मानव सभ्यता को और अधिक समृद्ध कर रहे हैं, इसके साथ ही विश्व के सबसे बड़े नेता एवं भारत के लोकप्रिय प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी के 74वें जन्मदिन के शुभ अवसर पर 74 किलो मोतीचूर के लड्डू अपने परिवार एवं व्यापारीगण एवं फैक्ट्री के कर्मचारियों में बाट करके आदरणीय प्रधानमंत्री जी का जन्मदिन बड़ी धूमधाम से मनाया,

वही विनीत शारदा ने कहा यह देश का सौभाग्य है कि आदरणीय प्रधानमंत्री जी का जन्मदिन भी भगवान विश्वकर्मा जी की जयंती के दिन मनाया जा रहा है विश्वकर्मा जी सभी व्यापारी उद्यमी एवं उद्योग धंधे चलने वाले निर्माता एवं इष्ट देवता के रूप में उनकी पूजा की जाती है उनका आशीर्वाद हमेशा व्यापारी एवं कामगारों पर बना रहे इसलिए 17 सितंबर को भगवान विश्वकर्मा जी की पूजा की जाती है,देश का सौभाग्य है कि  प्रधानमंत्री जी का जन्मदिन भी आज ही होता है मोदी जी आज आधुनिक भारत के विश्वकर्मा है मोदी जी ने नये भारत को आधुनिक भारत के साथ साथ उन्नती का नया मार्ग दिखाया है जो भारत विश्व का कभी क़र्ज़दार होता था आज आदरणीय मोदी जी के नैत्रतृत्व में विश्व के अनेकों देशों को कर्जा दे रहा है करोना महामारी में आज के भारत ने अनेकों देशों की बहुत मदद कि आज आदरणीय मोदी जी के तीसरे कार्यकाल के 100 दिन पूरे होने पर पूरा देश आज ख़ुशी मना रहा है ।

Related posts

अन्न सेवा बहुत ही पवित्र कार्य है और ऐसे कार्य निरन्तर होते रहने चाहिए- देवेश शर्मा,थानाध्यक्ष पल्लवपुरम

मन्दिर महादेव में हुआ दुर्गा माँ के भजनों का गुणगान

DSE Assam ने 7500 Graduate Teacher पदों के लिए भर्ती की प्रक्रिया शुरू, ये रहा आवेदन का डायरेक्ट लिंक।

Ankit Gupta

Leave a Comment

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News