मेरठ दर्पण
Breaking News
अपराधराष्ट्रीय

रेलवे स्टेशन से पकड़ा गया फर्जी विजिलेंस इंस्पेक्टर

सहारनपुर : रेलवे स्टेशन से खुद को विजिलेंस इंस्पेक्टर बताने वाले युवक को आरपीएफ ने पकड़ा है, जो प्लेटफार्म पर आरपीएफ स्टाफ व वेंडरों को विजिलेंस इंस्पेक्टर बनकर रौब दिखा रहा था, लेकिन आरपीएफ की सतर्कता के चलते युवक पकड़ा गया। जीआरपी ने युवक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। आरोपी 12वीं पास है।

मामला रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर चार पर पार्सलघर के पास का है। प्लेटफार्म पर एक युवक विजिलेंस इंस्पेक्टर बनकर आरपीएफ व कुछ वेंडरों से पूछताछ कर रहा था। कुछ देर बाद आरपीएफ स्टाफ को युवक की बातचीत से शक हुआ। इस बात की जानकारी उच्च अधिकारियों को दी गई। जिसके बाद युवक को हिरासत में ले लिया। पूछताछ के दौरान युवक ने अपना नाम लखन मेहता पुत्र आशीष मेहता निवासी बुद्ध विहार कॉलोनी मुरादाबाद बताया। पूछताछ में युवक अपनी बात पर अडिग रहा और विजिलेंस इंस्पेक्टर बताता रहा, जब आरपीएफ ने सख्ती की गई तो उसने एक न्यूज चैनल में होना बताया। बार-बार बयान बदलने से आरपीएफ का शक और अधिक गहराता गया।

इस मामले को आरपीएफ ने जीआरपी को स्थानांतरित कर दिया। जिसके बाद जीआरपी ने युवक से पूछताछ की। पकड़े गए युवक ने बताया कि रुड़की, अंबाला और मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर भी फर्जी विजिलेंस इंस्पेक्टर बनकर स्टाफ व वेंडरों को धमकाता था, लेकिन इन रेलवे स्टेशनों पर किसी को भनक तक नहीं लगी। इसी तरह सहारनपुर में भी रौब दिखाना चाहता था। जीआरपी थाना प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार ने बताया कि युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

पकड़े गए युवक के साथियों की तलाश

जीआरपी ने पकड़े गए युवक के साथियों की तलाश शुरू कर दी है। इस गिरोह के कितने सदस्य है और कहां-कहां पर फर्जी विजिलेंस इंस्पेक्टर बनकर अपना रौब दिखाते है।,

Related posts

चार दिन में दूसरे जैन मुनि ने त्यागे प्राण: सम्मेद शिखर के लिए अनशन पर थे; 3 दिसंबर को सुज्ञेयसागर जी ने छोड़ी थी देह

Ankit Gupta

मध्य प्रदेश: रीवा में पुलिस की कार्रवाई, 40 लाख के गांजे की खेप के साथ दो तस्कर को किया गिरफ्तार

cradmin

पंजाब चुनाव में खून-खराबा मचाना चाहते थे खालिस्तान टाइगर फोर्स के गुर्गे,

Ankit Gupta

Leave a Comment

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News