मोदीपुरम | वेद इंटरनेशनल स्कूल सिवाया में गुरूवार की प्रातः देश के द्वितीय राष्ट्रपति एवं शिक्षाविद्ध डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती शिक्षक दिवस के रूप में मनाई गयी | इस अवसर पर विद्यालय की शिक्षक-शिक्षिकाओं का अभिनन्दन किया गया | शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में सांस्कृतिक और रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए गए | मनोरंजक खेलों के आयोजन का भी आनंद इस अवसर पर लिया गया |
कार्यक्रम का शुभारम्भ निदेशक प्रशासन सलीम जी व प्रधानाचार्य राजेंद्र कुमार गुप्ता द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर हुआ | विद्यालय के निदेशक प्रशासन सलीम जी ने आदर्श शिक्षक के गुणों व कर्तव्य का उल्लेख किया | उन्होंने कहा कि केवल पठन-पाठन कराना ही शिक्षक का दायित्व नहीं है , अपितु शिष्यों को संस्कारित करना और अपने एतिहासिक व पौराणिक मूल्यों से अवगत कराना भी उसका नैतिक दायित्व होता है | उन्होंने स्कूल प्रशासन की समस्याओं प्रगति यात्रा एवं असीम संभावनाओं और टीम वर्क पर भी चर्चा की |
प्रधानाचार्य श्री राजेंद्र कुमार गुप्ता जी ने कहा कि गुरु का वास्तव में गुरुत्व तभी सार्थक होता है , जब वह संज्ञा शून्य शिष्य को ज्ञान , धर्म , दर्शन व जीवन की सत्यता से अवगत करा देता है और उनका शिष्य अपने शिष्यत्व द्वारा सम्पूर्ण जगत को गौरवान्वित करता है | सीनियर कोऑर्डिनेटर अर्जुन सिंह , सेकेंडरी कोऑर्डिनेटर पारुल धामा , मिडिल विंग कोऑर्डिनेटर सरिता चौहान प्राइमरी कोऑर्डिनेटर निधि शर्मा व के.जी. विंग कोऑर्डिनेटर वैशाली अरोडा ने भी अपने – अपने विचार व्यक्त किए |
शिक्षक-शिक्षिकाओं के कैट-वाक ने हर किसी का मन मोह लिया | नन्हे – मुन्हे बच्चों द्वारा आयोजित शिक्षक दिवस पर आधारित लघु नाटिका में सभी को मन्त्र-मुग्ध कर दिया | शिक्षक -शिक्षाओं के एकल नृत्य व समूह नृत्य ने तो हर किसी का दिल जीत लिया | शिक्षिकाओं ने म्यूजिकल चेयर जैसे मनोरंजक खेल में प्रतिभाग कर आनंद उठाया | गीत-संगीत की महफ़िल भी खूब जमी | कार्यक्रम संयोजिका निधि शर्मा ने सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं का आभार ज्ञापित किया |
सफल संचालन निधि शर्मा , मनीष , अनुराधा आदि ने संयुक्त रूप से किया | शिखा बाली , पायल एबट , सचिन शर्मा , अंकित बलियान , कपिल राणा व विनय वर्मा आदि का सहयोग उल्लेखनीय रहा |