मेरठ दर्पण
Breaking News
मेरठ

सांस्कृतिक और रंगारंग कार्यक्रमों ने मन मोहा, खेलों का भी हुआ आयोजन

मोदीपुरम | वेद इंटरनेशनल स्कूल सिवाया में गुरूवार की प्रातः देश के द्वितीय राष्ट्रपति एवं शिक्षाविद्ध डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती शिक्षक दिवस के रूप में मनाई गयी | इस अवसर पर विद्यालय की शिक्षक-शिक्षिकाओं का अभिनन्दन किया गया | शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में सांस्कृतिक और रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए गए | मनोरंजक खेलों के आयोजन का भी आनंद इस अवसर पर लिया गया |


कार्यक्रम का शुभारम्भ निदेशक प्रशासन सलीम जी व प्रधानाचार्य राजेंद्र कुमार गुप्ता द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर हुआ | विद्यालय के निदेशक प्रशासन सलीम जी ने आदर्श शिक्षक के गुणों व कर्तव्य का उल्लेख किया | उन्होंने कहा कि केवल पठन-पाठन कराना ही शिक्षक का दायित्व नहीं है , अपितु शिष्यों को संस्कारित करना और अपने एतिहासिक व पौराणिक मूल्यों से अवगत कराना भी उसका नैतिक दायित्व होता है | उन्होंने स्कूल प्रशासन की समस्याओं प्रगति यात्रा एवं असीम संभावनाओं और टीम वर्क पर भी चर्चा की |
प्रधानाचार्य श्री राजेंद्र कुमार गुप्ता जी ने कहा कि गुरु का वास्तव में गुरुत्व तभी सार्थक होता है , जब वह संज्ञा शून्य शिष्य को ज्ञान , धर्म , दर्शन व जीवन की सत्यता से अवगत करा देता है और उनका शिष्य अपने शिष्यत्व द्वारा सम्पूर्ण जगत को गौरवान्वित करता है | सीनियर कोऑर्डिनेटर अर्जुन सिंह , सेकेंडरी कोऑर्डिनेटर पारुल धामा , मिडिल विंग कोऑर्डिनेटर सरिता चौहान प्राइमरी कोऑर्डिनेटर निधि शर्मा व के.जी. विंग कोऑर्डिनेटर वैशाली अरोडा ने भी अपने – अपने विचार व्यक्त किए |
शिक्षक-शिक्षिकाओं के कैट-वाक ने हर किसी का मन मोह लिया | नन्हे – मुन्हे बच्चों द्वारा आयोजित शिक्षक दिवस पर आधारित लघु नाटिका में सभी को मन्त्र-मुग्ध कर दिया | शिक्षक -शिक्षाओं के एकल नृत्य व समूह नृत्य ने तो हर किसी का दिल जीत लिया | शिक्षिकाओं ने म्यूजिकल चेयर जैसे मनोरंजक खेल में प्रतिभाग कर आनंद उठाया | गीत-संगीत की महफ़िल भी खूब जमी | कार्यक्रम संयोजिका निधि शर्मा ने सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं का आभार ज्ञापित किया |
सफल संचालन निधि शर्मा , मनीष , अनुराधा आदि ने संयुक्त रूप से किया | शिखा बाली , पायल एबट , सचिन शर्मा , अंकित बलियान , कपिल राणा व विनय वर्मा आदि का सहयोग उल्लेखनीय रहा |

Related posts

बंद फ्लैट में खिड़की तोड़कर घुसे चोर चोरी को अंजाम देकर हुए फरार

Ankit Gupta

ऑल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन द्वारा आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में शोभित विश्वविद्यालय के शिक्षकों की टीम ने उत्तर भारत में किया प्रथम स्थान प्राप्त

अखिल भारतीय साहित्य परिषद, मेरठ द्वारा गूगल मीट पर परिचर्चा एवं काव्यगोष्ठी

Leave a Comment

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News