मेरठ दर्पण
Breaking News
मेरठ

कांवड के दौरान शिविरो में प्लास्टिक पर रहेगा पूर्ण प्रतिबंध-जिलाधिकारी

कलेक्ट्रेट कार्यालय में जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता में आगामी शिवरात्रि पर्व आयोजन की तैयारियो के संबंध में बैठक आहूत की गयी। उन्होने कहा कि कांवड यात्रा को सकुषल संपन्न कराने के लिए सभी अधिकारी अपने विभाग से संबंधित कार्यो को समय से पूर्ण करायें। उन्होने कहा कि कांवड के दौरान शिविरो में प्लास्टिक पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगी।

जिलाधिकारी दीपक मीणा ने कहा कि कांवड मार्ग पर लगाये जाने वाले शिविर सडक से नीचे लगाये जाये ताकि आवागमन में कोई असुविधा न हो। कांवड मार्ग में पड़ने वाली सभी मांस की दुकाने को कांवड यात्रा के दौरान कवर किया जाये तथा कांवड मार्ग को गड्डा मुक्त कराये।

उन्होने पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों से कहा कि जिन मार्गो पर रूट का डायवर्जन किया जाना है उनको अभी से चिन्हित करें ताकि आमजन को उसकी जानकारी हो सके। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि सड़कों पर अनाधिकृत कटों को प्राथमिकता पर बंद करें तथा कांवड मार्ग में अगर कहीं झाड़िया बढी हुयी है तो उसको सिंचाई व वन विभाग प्राथमिकता पर कटवाये।
उन्होनें विद्युत विभाग के अधिकारियों से कहा कि वह कावड़ मार्ग पर पड़ने वाले सभी ढीले तारों को कसवायें और कावंड़ कैंपों में विद्युत कनेक्षन देने से पहले सुरक्षा मानकों का पूर्ण ध्यान रखा जाये। उन्होने कहा कि कांवड मार्ग पर प्रकाष की व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाये। उन्होंने विद्युत अधिकारियों को कांवड मार्ग में आने वाले विद्युत खम्बों को प्लास्टिक से कवर कराने व ट्रांसफार्मर की बैरिकेडिंग कराने के लिए निर्देषित किया।

इस अवसर पर एसएसपी रोहित सिंह सजवाण, सीडीओ शशांक चौधरी, एसडीएम सरधना जागृति अवस्थी, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार, अपर जिलाधिकारी वित्त पंकज वर्मा, अपर जिलाधिकारी भूमि अध्यापति सुल्तान अहमद सिद्दीकी, सीएमओ डा0 अखिलेश मोहन, एसपी ट्रैफिक जितेन्द्र श्रीवास्तव, एसपी सिटी पीयूष कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहें।

Related posts

चौकी से चंद कदम की दूरी पर बदमाशों ने खंगाली चाय की दुकान

जिलाधिकारी ने किया भवनों का निरीक्षण, दिये आवष्यक दिशा-निर्देश

नेशनल प्रतियोगिता के लिये चयनित शूटरों का किया स्वागत

Leave a Comment

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News