मेरठ- सदर बाजार थाना प्रभारी विजय गुप्ता, उनकी टीम ओर सर्विलांस सेल की टीम के साथ हुई मुठभेड़, सदर थाने से वांटेड चल रहा सोतीगंज का रहने वाला जीशान उर्फ पव्वा मुठभेड़ में घायल, पैर में लगी गोली, अपराधी जीशान उर्फ पव्वा से चोरी की स्कूटी अवैध असलाह बरामद, ज़िले का टॉप टेन अपराधी है जीशान उर्फ पव्वा, सोतीगंज से संबंधित दर्ज है 3 दर्जन मुकदमें, कई दिनों से सदर बाजार पुलिस सोतीगंज में कबाड़ियों के खिलाफ कर रही है कड़ी कार्रवाई।
previous post