मेरठ दर्पण
Breaking News
मेरठ

रुद्रा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में मनाया  गया पृथ्वी  दिवस

मेरठ के मवाना में रुद्रा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में मनाया  गया पृथ्वी  दिवस

जिसकी थीम ‘Invest In Our Planet’ की पूर्व संध्या पर “इको क्लब” के सौजन्य से विद्या क्लब, विदुषी व जीविका क्लब के सहयोग से विज्ञान एवम कृषि विभाग डीन डॉ पूनम नागर के मार्गदर्शन में  एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में संस्थान के विज्ञान एवम कृषि, मैनेजमेंट व आईटी व फाईन आर्ट्स विभाग के छात्र-छात्राओं जिनमे मुख्य रूप से रजत, पवन, प्रतीक,स्वाति, दीपांशी, मानसी, तनु, मेघा, राशि, सलोनी, रितिक, राधा, मुस्कान, दिया, ने भाग लिया, जिन्होंने पृथ्वी दिवस से संबंधित विभिन्न विषयों पर अपने विचार प्रस्तुत किए।

कार्यक्रम की शुरुआत संस्थान की प्राचार्या डॉ. उर्मिला मोरल, उप प्राचार्या डॉ पूनम नागर जी ने माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित किया। इस अवसर पर डॉ अमित चौधरी प्राचार्य रुद्रा कॉलेज ऑफ फार्मेसी लाॅ डीन सोनू यादव, अकादमिक निदेशक संजीत सिंह, कॉलेज डीन रुचिका गुप्ता, होम साइंस डीन निधि शर्मा, प्रवेश प्रभारी सुमित काकरान, चीफ प्रॉक्टर राहुल पोसवाल आदि वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।साइंस डिपार्टमेंट छात्र छात्राओं द्वारा मनमोहक एक मूक स्किट प्रस्तुत की गई।
प्राचार्य,डॉ उर्मिला मोरल ने पृथ्वी दिवस के विषय में विचार रखते हुए वृक्षारोपण हेतु प्रोत्साहित किया ।जिसके उपरांत अतिथि के रुप में आए डॉ ओमकार सिंह, प्रिंसिपल,गोचर महाविद्यालय, व रुद्रा कॉलेज की प्राचार्य डॉ उर्मिला मोरल जी ने वृक्षारोपण करके पर्यावरण को स्वच्छ रखने का मैसेज दिया। साथ ही छात्र छात्राओं ने भी वृक्षारोपण किया।
आज के कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण का केंद्र फाईन आर्ट्स विभाग द्वारा बनाई गई 13 x 10 की पेंटिंग रही। जिस पर सभी ने हस्तचिन्ह लगाकर प्रण लिया की वह प्रकृति की रक्षा हेतु हर संभव कार्य का निर्वहन करेंगे।
कार्यक्रम को सफल बनाने में अंकुश सर ,कोमल व अन्य शिक्षकगणों का सहयोग रहा। मंच का कुशल संचालन विज्ञान विभाग से उरूज ने किया।

Related posts

प्रोफेसर संगीता शुक्ला ने चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के कुलपति का चार्ज ग्रहण किया।

किसानो की तरक्की में ही देश की तरक्की- अध्यक्ष कैप्टन विकास गुप्ता

मेरठ के गांव नंगला गौसाई में गांव के विकास को लेकर बैठक

Leave a Comment

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News