मेरठ दर्पण
Breaking News
मेरठ

उद्योग बढेगें तो प्रदेश बढेगा, प्रदेश बढेगा तो देश बढेगा के मूलमंत्र पर कार्य कर रही सरकार- प्रभारी मंत्री

औद्योगिक संगठन के पदाधिकारी एवं उद्यमी द्वारा दिये गये सुझावो का शासन स्तर से समन्वय कर कराया जायेगा निस्तारण- प्रभारी मंत्री

 

 

मंत्री, पशुधन, दुग्ध विकास, राजनैतिक पेंशन, अल्पसंख्यक कल्याण एवं मुस्लिम वक्फ एवं हज तथा नागरिक सुरक्षा विभाग उ0प्र0/प्रभारी मंत्री मेरठ धर्मपाल सिंह द्वारा जनपद के औद्योगिक संगठनों एवं उद्यमियों की समस्याओं/सुझाव हेतु एनेक्सी भवन सर्किट हाउस मेरठ में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में उपस्थित उद्यमी संगठनों द्वारा मंत्री धर्मपाल सिंह के जनपद मेरठ के उद्यमियों से बैठक करने के लिए आभार व्यक्त किया गया।

बैठक में रामकुमार गुप्ता, अध्यक्षवैस्टर्न यू0पी0 चैम्बर एवं कॉमर्स एण्ड इण्ड0 एवं  नितिन कपूर सचिव पीमा द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में यूपीसीडा एवं उद्योग विभाग के औद्योगिक आस्थान स्थापित है जोकि उद्यमियों को 40-50 वर्ष पूर्व से लीज पर आवंटित है उन्हें फ्री होल्ड किया जाए। यही भी मांग की गई कि जनपद मेरठ के आद्योगिक क्षेत्रों सडक/नालों के निर्माण व मरम्मत आदि कार्य हेतु नगर निगम मेरठ द्वारा शासन को प्रेषित प्रस्ताव की धनराशि रू0 26,60,83,686/- अवमुक्त करायी जाये, ताकि औद्योगिक क्षेत्रों में बुनियादी सुविधाओं की जरूरत पूर्ण हो सके।

विजय आनन्द अग्रवाल उपाध्यक्ष,  आकाश मांगलिक, सेक्रेटरी, मेरठ बुलियन ट्रेड यूनियन मेरठ एवं अन्य पदाधिकारियों द्वारा जनपद मेरठ में ज्वैलरी उद्योग हेतु नई सड़क शास्त्रीनगर मेरठ में 6041 के नाम से दर्ज नगर निगम के स्वामित्व वाली भूमि को ज्वैलरी उद्योग हेतु फ्लैटिड फैक्टरी काम्पलैक्स के रूप में विकसित कराने एवं ज्वैलरी उद्योग को एक जनपद एक उत्पाद योजना अंतर्गत शामिल करने की मांग की गई।

राजकुमार शर्मा, संभाग महासचिव, मेरठ संभाग, लघु उद्योग भारती एवं अन्य औद्योगिक संगठनों द्वारा जनपद में उद्योगों के लिए औद्योगिक क्षेत्र की स्थापना तथा इसके अतिरिक्त जनपद में बंद पडी कताई मिल की भूमि को औद्योगिक इकाईयों को आवंटित कराने का भी अनुरोध किया गया। कमल ठाकुर, मेरठ विश्वकर्मा इण्ड0 स्टेट मेरठ द्वारा अवगत कराया गया कि कोल्ड स्टोरेज, स्कूल, कॉलेज आदि को उद्योग का दर्जा देते हुए विकास शुल्क में 75 प्रतिशत की छूट शासन द्वारा दी जाती है, जबकि औद्योगिक इकाईयों या औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने के लिए यह छूट प्रदान नहीं की जा रही है। श्री महावीर अग्रवाल, मेरठ पैकेजिंग द्वारा अवगत कराया गया कि मेरठ विकास प्राधिकरण के विस्तार क्षेत्र के 143 ग्रामों में उद्योग स्थापित करने हेतु नक्शा पास करने की कोई व्यवस्था कराने का अनुरोध किया गया।

मंत्री द्वारा उक्त प्रस्तावों पर आवश्यक नियमानुसार कार्यवाही करने हेतु उद्यमियों को आश्वस्त किया तथा अवगत कराया गया कि उ0प्र0 सरकार उद्यमियों के साथ है, उद्योग बढेगें तो प्रदेश बढेगा, प्रदेश बढेगा तो देश बढेगा के मूलमंत्र पर कार्य कर रही है। मा0 मंत्री जी द्वारा उपस्थित औद्योगिक संगठनों के पदाधिकारियों एवं उद्यमियों को बताया गया कि उनके द्वारा बैठक में जो भी सुझाव दिये गये है, उनका शासन स्तर से समन्वय कराकर निस्तारण कराया जायेगा। मंत्री द्वारा मेरठ जिला प्रशासन को जनपद में उद्योगों हेतु लैण्ड बैंक की स्थापना एवं बंद पडी कताई मिल की 89.68 एकड भूमि को औद्योगिक भूमि को औद्योगिक इकाईयों को आवंटित करने के निर्देश दिए गए।

बैठक में  विधायक मेरठ कैन्ट अमित अग्रवाल , सदस्य विधान परिषद  धर्मेन्द भारद्वाज,पूर्व विधायक राजपाल सैनी, जिलाधिकारी  दीपक मीणा, उपायुक्त उद्योग, क्षेत्रीय प्रबन्धक, यूपीसीडा तथा जनपद के औद्योगिक संगठनों के पदाधिकारियों  रामकुमार गुप्ता,  अश्वनी गुप्ता, कमल ठाकुर,  गिरीश कुमार,  रविन्द्र ऐलन,  कमल ठाकुर,  सरिता अग्रवाल,  महावीर अग्रवाल,  राजकुमार शर्मा,  डी0के0 शर्मा व  उद्यमीगण उपस्थित रहे।

Related posts

पिन पॉइंट शूटिंग इंस्टीटूट की निशानेबाज का भारतीय निशानेबाजी टीम में चयन

Ankit Gupta

प्रत्येक 02-02 घंटे में मतदान का प्रतिशत प्राप्त करने हेतु तैनात किये गये सह नोडल अधिकारी

Mrtdarpan@gmail.com

जिलाधिकारी ने की कांवड यात्रा व ईद उल अजहा की तैयारियों की समीक्षा

Leave a Comment

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News