मेरठ- यूथ अवेयरनेस क्लब (याॅक) संस्थापक सह योग रंजन चौधरी एवं देवाशीष योग केंद्र मेरठ संस्थापक अध्यक्ष योगाचार्य आशीष शर्मा द्वारा आज पित्र विसर्जिनी अमावस्या पर गरीब जन व बच्चों को अन्न,वस्त्र फल, आदि अन्य वस्तु का वितरण करने के लिए बेगमपुल सांई मंदिर, मेरठ से अपनी यात्रा प्रारंभ की यह यात्रा लालकुर्ती, कमिश्नरी चौक, मवाना स्टैंड, कचहरी से होते हुए बेगमपुल पर समाप्त हुई।
दोनो संस्थाओं द्वारा भ्रमण कर गरीब, जरूरतमंद लोगों को अन्न, वस्त्र व अन्य वस्तु आदि का वितरण किया गया |
इस यात्रा में मेरठ के कुछ गणमान्य लोग अंकुर,सुशांत, नितिन, एवं कुणाल आदि का भी बहुत महत्वपूर्ण सहयोग रहा। संस्थापक रंजन चौधरी एवं आशीष शर्मा इन सभी लोगो का दिल की गहराइयों से आभार प्रकट करते हैं।