मेरठ-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 70 वा जन्मदिन पर्यावरण एवं स्वच्छता क्लब द्वारा हर्ष उल्लास के साथ रंगोली मंडप के पास स्तिथ मलिन बस्ती के गरीब बच्चों को समोसा एवं जूस वितरित कर मनाया गया खाद्य सामग्री वितरित करने का उद्देश्य मेरा शहर मेरी पहल की भावना जागरुक करना है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मेरठ दक्षिण विधायक डॉ सोमेंद्र तोमर रहे । कार्यक्रम का शुभारंभ क्लब निदेशक आयुष गोयल पीयूष गोयल द्वारा विधायक को पुष्प गुच्छ भेंट कर किया गया। डॉ सोमेंद्र तोमर द्वारा यशस्वी प्रधानमंत्री जी द्वारा किए जा रहे कार्यों का वर्णन किया गया उन्होंने कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ केंद्र सरकार द्वारा संचालित अन्य योजनाओं के बारे में लोगों को जागरूक किया साथ ही उन्होंने उपस्थित लोगों से अपील की कि सभी लोग स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें।उन्होंने आयूष, पीयूष द्वारा किए जा रहे हैं सामाजिक कार्यों की मुक्त कंठ से सराहना की पर्यावरण एवं स्वच्छता क्लब निर्देशक आयुष एवं पियूष गोयल कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री जी युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा स्रोत हैं उन्होंने कहा कि युवाओं को समाज में हो रही समस्याओं के निराकरण के लिए आगे आना चाहिए तकि भारत के युवा आत्मनिर्भर एवं सशक्त बन सके आयुष आयुष द्वारा आदरणीय प्रधानमंत्री जी के दीर्घायु होने की ईश्वर से कामना की और जन्मदिन की शुभकामनाएं दी इस अवसर पर विपुल सिंघल, श्रुति रस्तोगी कमल मित्तल ,चिराग त्यागी, लक्ष्मी शर्मा, वरुण मित्तल ,किशन बाबू शर्मा, आदि उपस्थित रहे।