उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश में 30 जनवरी से 11 फरवरी तक चलनेवाले खेलो इंडिया यूथ गेम्स में संघ प्रदेश के खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। आज संघ प्रदेश के बॉक्सर सुमित ने 63.5 -67 किलोग्राम वेट कैटेगरी के व्यक्तिगत स्पर्धा में शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए आंध्रप्रदेश के बॉक्सर भानु प्रकाश को 5-0 स्कोर से हराया। इस जीत के साथ सुमित ने क्वार्टर फाइनल मे जगह बना ली है जहॉं उनका मुकाबला दिल्ली के बॉक्सर से होगा। विशेष बात है कि सुमित जूनियर वर्ग के खिलाड़ी है परंतु बॉक्सिंग मुकाबले के दौरान शानदार अपर कट एवं आक्रामक हूक स्किल का उपयोग कर यूथ कैटेगरी के नेशनल लेवल मेडलिस्ट भानु प्रकाश को हराकर सभी को चकित कर दिया। इस प्रकार उसने अपने नाम के साथ साथ इस प्रदेश का नाम रोशन किया है। यह इस प्रदेश के लिए गौरव की बात है। मध्यप्रदेश के 08 शहरों में आयोजित खेलो इंडिया यूथ गेम्स में अभी भी कई स्पर्धा हैं जिसमें संघ प्रदेश के खिलाड़ी निश्चय ही अपनी प्रतिभा का लोहा मनवायेंगे। खेला इंडिया यूथ गेम्स भारत सरकार की खेला इंडिया ( लेट्स प्ले इंडिया) पहल का प्रमुख प्रोग्राम है, जिसे खेल के माध्यम से जमीनी स्तर पर युवाओं के साथ जुड़ने के लिए तैयार किया गया है।