भारतीय टीम आज बुधवार को अहमदाबाद में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ टी 20 सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला खेलने के लिए उतरेगी। लखनऊ की पिच को लेकर मचे हो हल्ले के बाद सभी की निगाहे नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच पर रहेगी। इसके अलावा भारतीय टीम को यदि मैच जीतना है तो उसके शीर्ष क्रम को बेहतर प्रदर्शन करना होगा। शुभमान गिल, ईशान किशन और राहुल त्रिपाठी तीनो ही अभी तक मिले हुए मौकों का फायदा उठाने में नाकाम रहे हैं। ऐसे में उन पर बेहतर प्रदर्शन का दबाव होगा। ऐसी सम्भावना है की इस मैच में मैनेजमेंट सलामी बल्लेबाज़ के तौर पर ईशान किशन के साथ पृथ्वी साव का उपयोग करे। अभी तक अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे राहुल त्रिपाठी के लिए भी यह मैच अहम् होगा क्योंकि इसके बाद लम्बे समय तक भारत कोई टी 20 मैच नहीं खेलेगा।
नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच को लेकर इतना तो तय समझा जा रहा है की यहाँ लखनऊ के इकाना स्टेडियम जैसे स्पिन पिच मिलने की सम्भावना नहीं है। ऐसे में कप्तान हार्दिक पंड्या एक बार फिर उमरान मालिक को अंतिम एकादश में ला सकते हैं। ऐसे स्थति में युजवेंद्र चहल को बाहर बैठना पड़ेगा क्योंकि कुलदीप यादव बेहतरीन फॉर्म में हैं। दूसरी तरफ मेहमान टीम अपने मध्य क्रम से बेहतर प्रदर्श की आस रखता है। जहाँ एक तरफ ग्लेन फिलिप्स अभी तक अपनी आक्रामक बल्लेबाज़ी नहीं दिखा पाए है वहीँ दूसरी तरफ वन डे में शानदार प्रदर्शन करने वाले मिचेल ब्रेसवेल का बल्ला भी अभी तक खामोश है। दो साल पहले खेले गए पिछले टी 20 मैच में यहाँ 200 से अधिक रन बने थे ऐसे में उम्मीद है की इस मैच में दर्शकों को चौके छक्कों की बरसात देखने को मिलेगी।