क्राइम रिपोर्टर। सूरत
पाल में मीटर बॉक्स में शॉर्ट सर्किट होने से आग लगने की घटना सामने आई है। इसके बाद फायर ब्रिगेड को इसकी जानकारी दी गई । फिर फायर के कर्मचारियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर आग पर काबू आया था। मिली जानकारी के अनुसार पाल में टीजीबी होटल के गली में वासु शिल्प अपार्टमेंट विभाग 2 में मीटर बॉक्स में शार्ट सर्किट से आग लग गई थी। जिसके बाद अपार्टमेंट के लोगों में भगदड़ मच गई। आग की लपटें देख लोगों ने आग पर पानी डालकर उसे बुझाने की कोशिश की। पर असफल रहने पर उन्होंने फायर ब्रिगेड को इसकी जानकारी दी। फायर ब्रिगेड से मिली जानकारी के अनुसार घटना का कॉल मंगलवार सुबह आया था। जिसके बाद अड़ाजन और पालनपुर फायर स्टेशन की गाड़ी घटनास्थल पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। इस आग में मीटर बॉक्स पूरी तरह से जल गया। हालांकि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है।