मेरठ-जिला प्रोबेषन अधिकारी ने बताया कि मा0 उपाध्यक्ष, उ0प्र0 राज्य महिला आयोग सुषमा सिंह, द्वारा जनपद मेरठ में लाॅकडाउन के सभी प्रार्थना पत्रों की पूर्व में की गयी समीक्षा एवं सरकार की महिलाओं एवं बालिकाओं की नीतियों को जमीनी स्तर पर गांव-गांव तक पहुँचाने की रूपरेखा बनाने हेतु जिला प्रोबेशन अधिकारी एवं 181 टीम/वन स्टाप सेन्टर, मेरठ के साथ बैठक की गयी। बैठक में उपाध्यक्ष द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं से सम्बन्धित प्रकरणों में त्वरित कार्यवाही तथा सरकार की नीतियों को जमीनी स्तर पर गांव गांव पहुँचाने हेतु सम्बन्धित अधिकारीगणों को निर्देश दिये गये।
उन्होने बताया कि पूर्वान्ह 11ः00 बजे सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, मेरठ के मा0 प्रबन्ध परिषद की 43वीं बैठक कुलपति की अध्यक्षता में आहूत की गई जिसमें सुषमा सिंह, उपाध्यक्ष, उ0प्र0 राज्य महिला आयोग, डाॅ0 अनिता लोधी राजपूत, श्निखिल कुमार त्यागी, अमन दयाल, डाॅ0 महेश कौशिक, मनोहर सिंह तोमर, राजीव कुमार, संयुक्त निदेशक, उच्च शिक्षा, अतुल कुमार, सुशील कुमार गुप्ता वित्त नियंत्रक आदि सदस्य उपस्थित रहें।
previous post