क्राइम रिपोर्टर। सूरत
पुणा में चौंका देने वाली घटना सामने आ रही है। पुणा में रेशमा रेसिडेंसी के बाहर 37 वर्षीय युवक ने खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगाकर आत्महत्या कर ली। मिली जानकारी के अनुसार पुणा के रेशमा रेजीडेंसी में रहने वाले 37 वर्षीय स्वरूप कुमार महादेवमल माहेश्वरी ने 20 जनवरी को अपने घर के पास रोड पर किसी कारण से खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली। जिससे उसके छाती और दोनों हाथ जल गए। फिर उसके बाद इलाज के लिए उसका भाई अनिल ने स्मीमेर अस्पताल में लेकर गया। जहां उसे इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कर दिया गया था। जिसके बाद शनिवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। फिर इसकी जानकारी पुणा पुलिस स्टेशन को दी गई। इसके बाद पुणा पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर सीआरपीसी के तहत हादसे का मामला दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। हालांकि युवक ने किस कारण ये कदम उठाया इसकी जानकारी अभी तक नही मिल पाई है।