टीम इंडिया ने रविवार को लखनऊ के इकाना अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम तीन टी-20 मैचों के सीरीज का दूसरा मैच जीत कर सीरीज में 1-1 की बराबर कर ली। सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला 1 फरवरी को अहमदाबाद में खेला जाएगा। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए न्यूज़ीलैंड की टीम भारतीय गेंदबाज़ों के उम्दा प्रदर्शन के चलते 20 ओवर में मात्र 99 रन ही बना सकी। भारत की तरफ से अर्शदीप ने उम्दा गेंदबाज़ी करते हुए मात्र सात रन देकर दो विकेट हासिल किए। वहीँ कप्तान हार्दिक पंड्या, वाशिंगटन सुन्दर, चहल, हुड्डा और कुलदीप ने एक एक विकेट हासिल किया।
आसान से लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के लिए न्यूज़ीलैंड के गेंदबाज़ों खासकर ब्रेसवेल, मिचेल सेंटनर, ग्लेन फिलिप और ईश सोढ़ी ने उम्दा और किफायती गेंदबाज़ी करते हुए पहाड़ सा साबित कर दिया। एक वक़्त तो ऐसा आया की 70 रन पर भारत के 4 विकेट गिरा कर कीवी गेंदबाज़ों ने मैच फंसा दिया था। लेकिन ऐन वक़्त पर सूर्य कुमार यादव ने 26 और हार्दिक पंड्या ने 15 रनो की पारी खेलकर भारत को एक रोमांचक जीत दिला दी। भारत की तरफ से लक्ष्य का पीछा करते हुए शुभमान गिल, ईशान किसान, राहुल त्रिपाठी और वाशिंगटन सुन्दर जैसे शीर्ष क्रम का कोई भी बल्लेबाज विकेट पर अपने पैर नहीं टिका सका। भारतीय टीम के 3 विकेट तो 50 रन पर ही गिर गए थे। इसके बाद कप्तान हार्दिक पंड्या और सूर्य कुमार यादव भारत को जीत दिला कर ही वापस लौटे। भारतीय टीम को जीतने के लिए मैच के आखरी ओवर में 6 रनो की जरुरत थी और आखरी दो गेंदों पर जीतने के लिए तीन रन चाहिए थे। सूर्य कुमार यादव ने ब्लेयर टिकनर की ओवर की पांचवी गेंद पर चौका लगा कर भारत को एक रोमांचक जीत दिलाई।