जनपद में आज गणतंत्र दिवस बड़े हर्षोल्लास, उत्साह व गरीमापूर्ण ढंग से मनाया गया। जिलाधिकारी दीपक मीणा ने कैम्प कार्यालय, कलैक्ट्रेट कार्यालय, जिला सहकारी बैंक के बाहर ध्वजारोहण किया। शहीद स्मारक पहुंचकर जिलाधिकारी ने शहीद स्तम्भ पर पुष्प अर्पित करते हुए देश के अमर शहीदों को शत-शत नमन किया व ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान गाया गया। प्रभात फेरी गांधी आश्रम से इन्दिरा चौक, बुढाना गेट होते हुए शहीद स्मारक पर पहुंचकर संपन्न हुई।
जिलाधिकारी ने कलेक्टेट कार्यालय पर ध्वजारोहरण करते हुये गणतंत्र दिवस का संकल्प दिलाया। कलेक्ट्रेट में दिव्य ज्योति संस्थान के बच्चो द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से भारतीय सभ्यता एवं संस्कृति से जोडते हुये भारत की प्राचीन आविष्कार व उपलब्ध्यि को प्रदर्शित किया साथ ही देशभक्ति गाने पर दिव्यांग बच्चो द्वारा नृत्य प्रस्तुत किया गया। शहनाई वादक महेन्द्र ने उपस्थित लोगो को शहनाई बजाकर मंत्रमुग्ध कर दिया।
जिलाधिकारी ने कहा कि जो सपना हमारे अमर शहीदो ने संजोया था उसको पूरा करने के लिए हम अग्रसर रहे तथा अपने कर्तव्यो एवं दायित्वो को ईमानदारी से निभाये, यही अमर शहीदो को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार, अपर जिलाधिकारी नगर दिवाकर सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त पंकज वर्मा, नगर मजिस्ट्रेट अमरेश कुमार, जिला सूचना अधिकारी सुमित कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी, कर्मचारी, गणमान्य व्यक्ति आदि उपस्थित रहे।