मेरठ दर्पण
Breaking News
Breaking news

फरीदाबाद: केंद्रीय आर्य युवक परिषद ने मनाई सुभाष चंद्र बोस की जयंती

फरीदाबाद, 23 जनवरी। केंद्रीय आर्य युवक परिषद द्वारा आर्य समाज सेक्टर 15 में नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जयंती समारोह आयोजित किया। इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य,  संतोष शास्त्री ,वीरेंद्र शास्त्री ,दिव्य आर्य ,सार्थक आर्य, विनय अधाना, हरपाल सिंह सैनी, गजराज आर्य, टोनी पहलवान, सुनील कुमार एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।
केंद्रीय आर्य युवक परिषद फरीदाबाद के प्रधान विद्याभूषण आर्य ने आए हुए सभी अतिथियों का आदर सत्कार किया। उन्होंने सुभाष चंद्र बोस के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि वह देश के प्रमुख स्वतंत्रता सेनानियों में से एक थे। उन्होंने आजाद हिंद फौज का गठन कर तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा का नारा देते हुए देश को मुक्ति दिलाई थी जो बहुत गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि सुभाष चंद्र बोस को देश कभी नहीं भूल पाएगा और हम इसी प्रकार उनकी याद में कार्यक्रम का आयोजन कराते रहेंगे।
सेवादार सुनील कुमार एवं सेवादार टोनी पहलवान ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस के बारे में बताते हुए  कहा कि नेताजी सुभाष चन्द्र बोस भारत के स्वतंत्रता संग्राम के अग्रणी तथा सबसे बड़े नेता थे। द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान, अंग्रेज़ों के खिलाफ लड़ने के लिए, उन्होंने जापान के सहयोग से आज़ाद हिन्द फ़ौज का गठन किया था। उनके द्वारा दिया गया जय हिन्द का नारा भारत का राष्ट्रीय नारा बन गया है। “तुम मुझे खून दो मैं तुम्हे आजादी दूंगा” का नारा भी उनका था जो उस समय अत्यधिक प्रचलन में था।

Related posts

जेकेएसएसबी इंस्पेक्टर (एफपीएफ) और अन्य 772 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करें, इन स्टेप से करे

Ankit Gupta

मेरठ- घर में घुसा तेंदुआ, जाल से निकल कर भागा

Ankit Gupta

दिल्ली: बवाना में प्लास्टिक के दाने बनाने वाली फैक्ट्री में आग

cradmin

Leave a Comment

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News