फरीदाबाद, 23 जनवरी। क्राइम ब्रांच ऊंचा गांव ने वाहन चोरी के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से एक देसी भी बरामद किया था। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की तीन मोटरसाइकिल भी बरामद की हैं।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में रामफल तथा लुकमान का नाम शामिल है। दोनों आरोपी पलवल जिले के टिकरी ब्राह्मण गांव के रहने वाले हैं। क्राइम ब्रांच की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को अवैध हथियार तथा चोरी की मोटरसाइकिल सहित सेंट्रल थाना क्षेत्र से काबू कर किया। आरोपी लुकमान के कब्जे से एक देसी कट्टा तथा रामफल के कब्जे से दिल्ली से चोरी की गई मोटरसाइकिल बरामद हुई। आरोपियों को थाने लाकर उनके खिलाफ चोरी तथा अवैध हथियार के दो अलग-अलग मुकदमे दर्ज किए गए।
पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी पिछले दो-तीन सालों से चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। आरोपियों ने बताया कि उन्होंने एक मोटरसाइकिल फरीदाबाद के सेंट्रल क्षेत्र से करीब 2 वर्ष पहले चोरी की थी। मामले में गहनता से पूछताछ करने के लिए आरोपियों को 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया, जिसमें पुलिस रिमांड के दौरान आरोपियों के कब्जे से चोरी की मोटरसाइकिल को बरामद किया गया। पुलिस रिमांड के दौरान आरोपियों ने दो महीने पहले सिटी बल्लभगढ़ थाना क्षेत्र से एक अन्य स्प्लेंडर मोटरसाइकिल चोरी की वारदात के बारे में भी पुलिस को जानकारी दी, जिसके बाद आरोपियों के कब्जे से चोरी की तीसरी मोटरसाइकिल भी बरामद की गई। पुलिस पूछताछ पूरी होने के पश्चात दोनों आरोपियों को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है।