एम एस बी ग्रुप आफ़ इन्स्टीट्यूसंस एन एच 58 मलखान सिह भारद्वाज मार्ग भराला निकट दौराला मोदीपुरम मेरठ के यू0जी0 के छात्र छात्राओ ने 26 जनवरी (गणतंत्र दिवस) के शुभ अवसर पर मटौर, दौराला व आस पास के क्षेत्रो मे फ़्लैग मार्च निकालकर क्षेत्र के लोगो को गणतंत्र दिवस व संविधान के अधिकारो के विषय मे जागरूक किया । साथ ही एम एस बी ग्रुप आफ़ इन्स्टीट्यूसंस मे चल रहे कोर्स डी0फ़ार्मा0,बी0एड0,डी0एल0एड0,बी0ए0, बी0काम0,बी0एस0सी0,बी0बी0ए0,बी0सी0ए0 के छात्रो को सत्र 2023-24 मे एड्मिशन लेने के लिए जागरूक किया । हमारे इन्स्टीट्यूसंस मे चल रहे यू0जी0 व फ़ार्मेसी व बी0एड0 / डी0एल0एड0 कोर्स का प्रथम वर्ष शत प्रतिशत रिजल्ट रहा है और अनेक छात्रो के 90 प्रतिशत से अधिक मार्क्स लाकर भविष्य उज्जवल रहा और इन्स्टीट्यूसंस से प्लेसमेंट भी मिल रहा है । हमारा इन्स्टीट्यूशन गरीब छात्रो के प्रवेश मे विशेष छूट प्रदान करता है और प्लेसमेन्ट के लिए भी अधिक प्रयास करता है ।
हमारा इन्स्टीट्यूसंस मे 26 जनवरी (गणतंत्र दिवस) व स्वतंत्रा दिवस पर प्रत्येक वर्ष फ़्लैग मार्च किया जाता है , हम इसी प्रकार आम नागरिको के अधिकारो के लिए प्रयास करते रहेंगे ।
previous post
next post